
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू के कोल्ड स्टोर में छत अचानक से गिर गई। आर कोल्ड स्टोर से सामने आई इस घटना के बाद छत के मलबे और आलू के नीचे करीब 25 मजदूर दब गए। मौके पर 8 जेसीबी की मशीनें पहुंची और मलबा हटाने का काम जारी है। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे। राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारी लगातार लगे हुए हैं। शुक्रवार सुबह तक 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 11 लोगों को जिंदा बचा लिया गया। 9 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
घटना के बाद लोगों की नाराजगी आई सामने
आपको बता दें कि चंदौसी के इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोर में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था। हालांकि रैक पर ओवरलोड होने के चलते वह भरभराकर गिर गई। इसी बीच कोल्ड स्टोर की छत भी नीचे आ गई। आलू व छत के मलबे के नीचे 25 मजदूरों के दबे होने की आशंका वहां पर जताई जा रही है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोर के केबिन में भी तोड़फोड़ की। वहीं मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा हुआ है।
अमोनिया गैस के रिसाव पर भी पाया गया काबू
घटना के बाद आनन-फानन में 8 जेसीबी मशीनों को वहां पर बुलाया गया और राहत और बचाव काम शुरू किया गया। इस बीच लोगों और स्थानीय प्रशासन के बीच नोकझोंक भी सामने आई। स्थानीय लोग भी मलबा हटाने के काम में लगे हुए हैं। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग औऱ एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे के बाद कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव भी होने लगा। जिसके बाद तत्काल अग्निशमन अधिकारी औऱ कर्मचारी मास्क पहनकर अंदर दाखिल हुए और गैस के रिसाव पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जेसीबी द्वारा धीमी गति से मलवा हटाए जाने को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हुए थे। इस बीच आक्रोशित लोग खुद ही मलबे पर चढ़ गए औऱ बोरियां हटानी शुरू कर दी। इसके बाद किनारे पर दबे दो मजदूरों को सकुशल बाहर भी निकाल लिया गया। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।
मुजफ्फरनगर: 'योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई' गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा बदमाश
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।