संभल में हादसा: ढही कोल्ड स्टोर की छत, 5 लोगों की मौत, 11 बचाए गए, 9 लोगों के दबे होने की आशंका

यूपी के संभल से बड़ा हादसा हुआ है। यहां कोल्ड स्टोर की छत गिरने से मलबे के नीचे करीब 25 लोग दब गए थे। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया गया। पांच लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। 11 लोग जिंदा बचाए गए हैं। 

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित इस्लाम नगर रोड पर आलू के कोल्ड स्टोर में छत अचानक से गिर गई। आर कोल्ड स्टोर से सामने आई इस घटना के बाद छत के मलबे और आलू के नीचे करीब 25 मजदूर दब गए। मौके पर 8 जेसीबी की मशीनें पहुंची और मलबा हटाने का काम जारी है। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंचे। राहत और बचाव कार्य को लेकर अधिकारी लगातार लगे हुए हैं। शुक्रवार सुबह तक 5 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। 11 लोगों को जिंदा बचा लिया गया। 9 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

घटना के बाद लोगों की नाराजगी आई सामने

Latest Videos

आपको बता दें कि चंदौसी के इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोर में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था। हालांकि रैक पर ओवरलोड होने के चलते वह भरभराकर गिर गई। इसी बीच कोल्ड स्टोर की छत भी नीचे आ गई। आलू व छत के मलबे के नीचे 25 मजदूरों के दबे होने की आशंका वहां पर जताई जा रही है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोल्ड स्टोर के केबिन में भी तोड़फोड़ की। वहीं मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा हुआ है।

अमोनिया गैस के रिसाव पर भी पाया गया काबू

घटना के बाद आनन-फानन में 8 जेसीबी मशीनों को वहां पर बुलाया गया और राहत और बचाव काम शुरू किया गया। इस बीच लोगों और स्थानीय प्रशासन के बीच नोकझोंक भी सामने आई। स्थानीय लोग भी मलबा हटाने के काम में लगे हुए हैं। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग औऱ एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे के बाद कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव भी होने लगा। जिसके बाद तत्काल अग्निशमन अधिकारी औऱ कर्मचारी मास्क पहनकर अंदर दाखिल हुए और गैस के रिसाव पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जेसीबी द्वारा धीमी गति से मलवा हटाए जाने को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हुए थे। इस बीच आक्रोशित लोग खुद ही मलबे पर चढ़ गए औऱ बोरियां हटानी शुरू कर दी। इसके बाद किनारे पर दबे दो मजदूरों को सकुशल बाहर भी निकाल लिया गया। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।

मुजफ्फरनगर: 'योगी जी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई' गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचा बदमाश

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा