सार
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बदमाश ने गले में तख्ती डालकर थाने में पहुंचकर सरेंडर किया। बदमाश के इस तरह से सरेंडर करने की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है।
मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश मंसूरपुर थाने में गले में तख्ती डालकर पहुंचा। उसने थाना प्रभारी से कहा कि उससे गलती हो गई है और अब वह आगे से अपराध नहीं करेगा। गले में पड़ी तख्ती में लिखा हुआ था योगी मुझे माफ करना गलती म्हारे से हो गई। बदमाश के इस तरह से थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण करने का मामला चर्चाओं में बना हुआ है। लोग पुलिस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं कि कल तक जिसकी तलाश में टीम दबिश दे रही थी वह आज खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहा है।
मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था बदमाश
आपको बता दें कि मंगलवार की शाम को गांव जोहरा रोड पर मंसूरपुर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस ने अजय और वंश नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से लूट की बाइक भी बरामद हुई। वहीं एक बदमाश इस दौरान फरार हो गया। फरार बदमाश की शाहपुर के गांव गोयला निवासी अंकुर उर्फ राजा था। हालांकि अगले दिन बुधवार को वह थाने में गले में तख्ती डालकर पहुंचा।
बदमाशों के खिलाफ लगातार जारी एक्शन के बाद दिख रहा डर
आत्मसमर्पण करते हुए अंकुर ने कहा कि उससे गलती हो गई थी और वह अब कभी भी अपराध नहीं करेगा। थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि आरोपी लूट के मामले में शामिल था। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ लगातार जारी एक्शन के बाद यह डर देखने को मिल रहा है। इसी के चलते फरार हुआ आरोपी खुद गले में तख्ती डालकर थाने पहुंच रहा है। ज्ञात हो कि पहले भी यूपी के कई जनपदों से इस तरह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। जहां बदमाश एनकाउंटर के डर से खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने से यह घटना सामने आई।