Instagram पर Viral होने की भूख ले गई जेल तक, अश्लीलता परोस रही थी संभल की महक-पारी

Published : Jul 15, 2025, 04:54 PM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 05:55 PM IST
sambhal instagram influencers arrested for obscene videos

सार

Instagram obscenity case: संभल में 'Mehakpari143' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में चार युवा गिरफ्तार। पैसे और फॉलोअर्स के लालच में बनाते थे आपत्तिजनक कंटेंट।

Mehakpari143 arrest: एक समय था जब सोशल मीडिया को अभिव्यक्ति का मंच माना जाता था, लेकिन अब यह कुछ लोगों के लिए गलत तरीके से पैसे कमाने का जरिया बनता जा रहा है। संभल जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां ‘Mehakpari143’ नाम की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अश्लील और गाली-गलौज से भरे वीडियो बनाकर लाखों लोगों तक पहुंचाए जा रहे थे।

इन वीडियो को वायरल कर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसे कमाने के लालच में चार युवाओं ने कानून की सीमा पार कर दी। अब पुलिस ने इस पूरे ग्रुप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कौन हैं ये लोग और क्या करते थे?

संभल पुलिस के मुताबिक, महक और प्रिया उर्फ परी नाम की दो युवतियां ‘Mehakpari143’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट चला रही थीं। उनके साथ अश्लील वीडियो बनाने में हिना नाम की एक और युवती और एडिटिंग का काम करने वाला जर्रार आलम भी शामिल था। महक और परी संभल की रहने वाली हैं, जबकि हिना और जर्रार का संबंध अमरोहा जिले से है।

वीडियो में ये युवतियां खुलेआम गालियां देती थीं, भड़काऊ और आपत्तिजनक इशारे करती थीं और अश्लीलता फैलाती थीं।

यह भी पढ़ें: UP Weather Alert: कानपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 3 दिन संभल जाएं!

क्यों बनाते थे ऐसे वीडियो?

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के अनुसार, इन युवाओं की मंशा सस्ती लोकप्रियता और पैसे कमाना था। जांच में सामने आया कि इस कंटेंट से उन्हें हर महीने 25 से 30 हजार रुपये की आमदनी हो रही थी।

उन्होंने कहा, “अभिव्यक्ति की आज़ादी सभी को है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि समाज में अश्लीलता और वैमनस्य फैलाया जाए। यह मामला इसी प्रकार की सामाजिक और कानूनी मर्यादाओं के उल्लंघन का है।”

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पुलिस को बीते कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि असमोली क्षेत्र में कुछ लड़कियां गाली-गलौज और अश्लीलता फैलाने वाले वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर रही हैं। जब जांच की गई, तो ‘Mehakpari143’ अकाउंट की पहचान हुई, जिस पर चार लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।

पुलिस ने वीडियो लोकेशन ट्रेस की और मंगलवार को महक, परी, हिना और जर्रार को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो बनाने में इस्तेमाल कैमरे और अन्य डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।

क्या कहते हैं कानून और अब आगे क्या?

पुलिस ने चारों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: बच्चों के लिए 1200 रुपये सीधे खाते में! जानिए योगी सरकार की नई योजना का लाभ कैसे लें?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर