Kanpur rain alert: कानपुर में सोमवार शाम झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है और पूर्वांचल में भी 16 से 18 जुलाई तक अच्छी बारिश का अनुमान है।

Kanpur weather update : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है, और कानपुर भी अब इससे अछूता नहीं है। बीते दो दिनों से जहां लोग उमस और गर्मी से परेशान थे, वहीं सोमवार शाम को हुई झमाझम बारिश ने सभी को राहत की सांस लेने का मौका दिया। एक घंटे की बारिश में लगभग 30 मिमी पानी गिरा, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

क्यों नहीं बरस रहा बादल उम्मीद के मुताबिक?

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की टर्फ लाइन खिसकने के चलते बारिश की नियमितता पर असर पड़ा है। सावन का पहला सोमवार तो गर्मी में बीता, लेकिन शाम होते-होते मौसम का रुख बदला और अच्छी बारिश ने लोगों को उमस से निजात दी। अधिकतम तापमान जहां 33.3 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बारिश के बाद यह गिरकर 32.5 डिग्री पर आ गया।

बता दें, मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश की संभावना जताई है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों तक कानपुर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में पेश: सेना पर टिप्पणी से उठे सवाल, अब कानूनी घेरे में

क्या पूर्वांचल में भी बदलेगा मानसून का मूड?

अब तक पूर्वांचल में मानसून की रफ्तार धीमी रही है, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 जुलाई से 18 जुलाई तक इस क्षेत्र में जोरदार बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए यह राहत की खबर है, क्योंकि अब तक कई इलाकों में पर्याप्त वर्षा नहीं हो सकी थी।

सामान्य से ज्यादा हो चुकी है बारिश

कानपुर में अब तक सामान्य से 16% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा इस बात की पुष्टि करता है कि यदि मानसून अगले कुछ दिन सक्रिय रहा तो वर्षा औसत से ऊपर जा सकती है। कानपुर और आसपास के जिलों में बारिश एक तरफ गर्मी से राहत दे रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन को भी सतर्क रहने की ज़रूरत है। भारी बारिश की संभावना के मद्देनज़र ज़िले में जलभराव, ट्रैफिक जाम और अन्य दिक्कतें सामने आ सकती हैं। ऐसे में जनता को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और आवश्यक तैयारी रखें।

यह भी पढ़ें: Axiom-4 से लौटे शुक्ला को देख मां हुईं भावुक, कहा "अब देश को और बच्चे तैयार करने होंगे"