क्या है संभल जामा मस्जिद विवाद, जहां तैनात हैं DM-SP सहित 5 थाने की पुलिस

Published : Nov 24, 2024, 12:09 PM ISTUpdated : Nov 24, 2024, 12:11 PM IST
sambhal mosque controversy

सार

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसक विरोध, पुलिस पर पथराव और आगजनी। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात।

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में बवाल हो गया है, जगह-जगह पुलिस और फोर्स तैनात है, हिंसा की यह घटना उस वक्त हुई जब संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के लिए टीम पहुंची थी। लेकिन पहले से वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया। पुलिस के साथ हिंसक झड़प और आगजनी भी की कई। तनाव का माहौल बन गया। आलम यह था कि पुलिस को सख्त एक्शन लेना पड़ा।

संभल में डीएम-एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात

बता दें कि हिंसा की इस घटना से पहले ही प्रशासन ने सर्वे से पहले भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। लेकिन इसके बावजादू भी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने सर्वे टीम और पुलिस को देखते ही पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा। फिलहाल मौके पर 5 थाने की पुलिस, डीएम, एसपी सहित तमाम बड़े पुलिस अफसर तैनात हैं।

बाबर ने मंदिर को तोड़कर बनाई मस्जिद

दरअसल, संभल की शाही शाही जामा मस्जिद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि यहां हरिहर मंदिर था, जिसे दूसरे समुदाय ने तोड़कर मस्जिद बनाई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने केस करते हुए दावा किया है कि यहां पर संरचना मूल रूप से एक मंदिर की थी। लेकिन बाबर ने 1529 में इसे आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था।

कौन हैं संभल में हिंदुओं की लड़ाई लड़ने वाले विष्णु शंकर जैन

बता दें कि विष्णु शंकर जैन सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं उन्होंने और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद समेत पूजा स्थलों से जुड़े कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है। अब विष्णु शंकर जैन की टीम कोर्ट के आदेश पर दूसरी बार सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद के अंदर गई थी। लेकिन उन्हें अंदर जान से पहले ही पत्थरबाजी कर दी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में हवा हुई जहरीली, बच्चों के लिए नेबुलाइजर की मांग बढ़ी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा