क्या है संभल जामा मस्जिद विवाद, जहां तैनात हैं DM-SP सहित 5 थाने की पुलिस

संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसक विरोध, पुलिस पर पथराव और आगजनी। तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात।

संभल. उत्तर प्रदेश के संभल में बवाल हो गया है, जगह-जगह पुलिस और फोर्स तैनात है, हिंसा की यह घटना उस वक्त हुई जब संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के लिए टीम पहुंची थी। लेकिन पहले से वहां पर मौजूद लोगों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया। पुलिस के साथ हिंसक झड़प और आगजनी भी की कई। तनाव का माहौल बन गया। आलम यह था कि पुलिस को सख्त एक्शन लेना पड़ा।

संभल में डीएम-एसपी सहित 5 थाने की पुलिस तैनात

बता दें कि हिंसा की इस घटना से पहले ही प्रशासन ने सर्वे से पहले भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था। लेकिन इसके बावजादू भी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने सर्वे टीम और पुलिस को देखते ही पथराव कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उपद्रवियों को खदेड़ा। फिलहाल मौके पर 5 थाने की पुलिस, डीएम, एसपी सहित तमाम बड़े पुलिस अफसर तैनात हैं।

Latest Videos

बाबर ने मंदिर को तोड़कर बनाई मस्जिद

दरअसल, संभल की शाही शाही जामा मस्जिद को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि यहां हरिहर मंदिर था, जिसे दूसरे समुदाय ने तोड़कर मस्जिद बनाई है। सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन ने केस करते हुए दावा किया है कि यहां पर संरचना मूल रूप से एक मंदिर की थी। लेकिन बाबर ने 1529 में इसे आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था।

कौन हैं संभल में हिंदुओं की लड़ाई लड़ने वाले विष्णु शंकर जैन

बता दें कि विष्णु शंकर जैन सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील हैं उन्होंने और उनके पिता हरि शंकर जैन ने ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद समेत पूजा स्थलों से जुड़े कई मामलों में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व किया है। अब विष्णु शंकर जैन की टीम कोर्ट के आदेश पर दूसरी बार सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद के अंदर गई थी। लेकिन उन्हें अंदर जान से पहले ही पत्थरबाजी कर दी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में हवा हुई जहरीली, बच्चों के लिए नेबुलाइजर की मांग बढ़ी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें