संभल: पुलिस कस्टडी में मौत का सच क्या? सरकार पर क्यों भड़के अखिलेश यादव?

Published : Jan 21, 2025, 03:04 PM IST
sambhal police custody death irfan akhilesh yadav on up government law order

सार

संभल में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप। परिजनों का आरोप, पुलिस ने दवा नहीं लेने दी। पुलिस का दावा, सीसीटीवी में दिख रहा है इरफ़ान ने दवा ली। अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना।

संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र के राया सत्ती पुलिस चौकी में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान इरफान (45) निवासी खग्गू सराय के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में उसे दवा नहीं लेने दी, जिससे उसकी जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण का खुलासा करने की बात कही है।

अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा,

“संभल में पूछताछ के नाम पर घर से ले जाए गए व्यक्ति की हिरासत में मौत होने से जनाक्रोश भड़क उठा है। अन्याय करने वाली भाजपा सरकार अब अपने अंतिम दौर में है।”

संभल पुलिस का बयान

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कहा कि सोमवार सुबह शफीक बेगम नाम की महिला ने राया सत्ती पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। उसने आरोप लगाया था कि उसने इरफान के जरिए किसी को छह लाख रुपये दिए थे, लेकिन जिसे पैसे देने का दावा किया गया था, वह इससे इनकार कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर जांच के लिए टीम भेजी गई और इरफान को पुलिस चौकी लाया गया। वहां उसने दवा लेने की जरूरत बताई, जिसे अनुमति दी गई। कुछ समय बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे बेटे के साथ अस्पताल भेजा गया, जहां संभावित हृदयाघात से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से PHD करने वाली लड़की कैसे बन गई साध्वी? जानिए कौन है भगवती सरस्वती?

क्या पुलिस ने दवा नहीं लेने दी?

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में इरफान को दवा नहीं लेने दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर एसपी ने सफाई देते हुए कहा कि यह आरोप पूरी तरह गलत है।

  • पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जारी की गई है, जिसमें दिख रहा है कि पुलिस ने इरफान को पानी दिया था और उसने दवा ली थी।
  • कुछ देर बाद वह स्वयं चलते हुए अचानक गिर पड़ा।
  • पुलिस चौकी प्रभारी ने स्वयं उसे दवा लेने की अनुमति दी थी।

मृतक की पत्नी के आरोप

मृतक की पत्नी रेशमा ने आरोप लगाया कि पांच पुलिसकर्मी उसके पति को घर से गिरफ्तार करके ले गए। उसने बताया कि इरफान बीमार था और मुरादाबाद में उसकी नाक की हड्डी का ऑपरेशन हुआ था।

रेशमा ने कहा, "पुलिस ने मेरे पति को दवा भी नहीं लेने दी और उन्हें पकड़कर ले गई।" उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस हिरासत में मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 में योगी सरकार का मेगा प्लान, संगम तट पर होगी कैबिनेट बैठक

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल