LIC एजेंट के बेटा-बेटी एक साथ बनेंगे दारोगा, इनको तैयार करने के लिए पिता के संघर्ष को भी पढ़ लीजिए...

Published : Feb 24, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : Feb 24, 2023, 02:19 PM IST
Santkabirnagar

सार

संतकबीरनगर निवासी युवक के बेटे-बेटी ने दारोगा की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। अब इसके बाद उनका प्रशिक्षण शुरू होगा। बेटे-बेटी ने बताया कि उनका ख्वाब अफसर बनने का है।

संतकबीरनगर: ईमानदारी के साथ में मेहनत की जाए तो संसाधन कभी भी रोड़ा नहीं बनते। इस बात को एक बार फिर से धनघटा क्षेत्र के भंडा गांव निवासी एलआईसी एजेंट के बेटे-बेटी ने साबित करके दिखाया है। दोनों भाई-बहन का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोगा के पद पर हुआ है। दारोगा बना भाई परिषदीय शिक्षक भी है।

दोनों भाई-बहन ने किया है बीएड

दोनों भाई-बहन के द्वारा बताया गया कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं और उनका ख्वाब अफसर बनने का है। उनके पिता रमेश चंद्र त्रिपाठी एलआईसी अभिकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। रमेशचंद्र के दो बेटे और एक बेटी है। रमेश मध्यमवर्गीय परिवार के चलते बेटे-बेटी को पढ़ने के लिए अच्छे शैक्षणिक संस्थानों में भी नहीं भेज पाए। उनका बड़ा बेटा रजत त्रिपाठी 26 वर्षीय और दूसरे नंबर पर बेटी कीर्ति त्रिपाठी 23 वर्षीय है। दोनों ने ही आर गौरव इंटर कॉलेज हैंसर बाजार से पढ़ाई की और इसके बाद रजत ने बीएससी, बीएड और बीटीसी किया। जबकि बेटी ने बीएससी बीएड किया हुआ है।

अभ्यास के दौरान साथ जाते थे पिताजी, थकान होने पर बढ़ाते थे हौसला

रजत का चयन 2020 में परिषदीय शिक्षक के पद पर हुआ था। मौजूदा समय में उनकी तैनाती सांथा क्षेत्र के धर्मसिंहवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर है। रमेशचंद्र त्रिपाठी की बचपन से ही चाहत थी कि उनके बच्चे वर्दी पहने और पिता की इसी चाहत को पूरा करने के लिए दोनों बच्चों ने 2021 में यूपी पुलिस में दारोगा पद पर आवेदन किया था। दोनों ने साथ-साथ ही दारोगा बनने की तैयारी भी शुरू की थी। पिताजी खुद दोनों को अभ्यास करवाने के लिए ले जाते थे। बच्चों के साथ पिता भी दौड़ते थे और पगडंडी पर दौड़ने के दौरान थकान और धीमी गति होने पर वह उनका हौसला भी बढ़ाते थे। पिता और बच्चों की मेहनत रंग लाई और अब रजत और कीर्ति दारोगा बन गए हैं।

प्रशिक्षण को लेकर जारी है तैयारी

दारोगा बनने के बाद भाई बहन का कहना है कि उनकी सिविल परीक्षा की तैयारी अभी भी जारी रहेगी। कीर्ति बताती हैं कि उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वह आगे पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने की चाहत रखती हैं। वहीं रजत अब प्रशिक्षण के लिए सीतापुर जाएंगे। जबकि कीर्ति का प्रशिक्षण मेरठ में होगा। यह प्रशिक्षण 13 मार्च से शुरू होगा।

हत्या के केस में सजा काट रहे 2 कैदियों ने लिया रिश्तेदार बनने का फैसला, जेल में तय किया बच्चों की शादी का रिश्ता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर