
लखनऊ, 17 अक्टूबर। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन आज भी अंग्रेजों की “फूट डालो और राज करो” नीति को आगे बढ़ा रहे हैं। ये दल समाज में जाति, पंथ और मजहब के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि देश की एकता और अखंडता कमजोर हो सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भारत आज़ाद हो रहा था, उस समय अंग्रेजों ने देश को कई हिस्सों में बांटने की साजिश रची थी। उनकी कोशिश थी कि भारत कभी एक न हो सके। लेकिन लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी अद्भुत दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति से 563 रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया। CM योगी ने कहा कि आज उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक जो भारत एकजुट दिखाई देता है, वह सरदार पटेल की ही देन है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल को नमन किया जाता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा और केंद्र व राज्य सरकारें सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार करने के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष समाज को बांटने का काम कर रहा है, तब भाजपा की जिम्मेदारी है कि एकता और अखंडता का संदेश हर गांव और हर विधानसभा तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में ‘रन फॉर यूनिटी’ (Run for Unity) का आयोजन होगा। इसके बाद 1 नवंबर से 26 नवंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी ‘एकता पदयात्रा’ निकाली जाएगी। इस यात्रा में सेवानिवृत्त सैनिक, किसान, श्रमिक, भाजपा संगठन, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट-गाइड आदि को शामिल किया जाएगा।
यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम, नेता जी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें’ के जयघोष गूंजेंगे। हर दो किलोमीटर पर एक पड़ाव होगा, जहां समाज से संवाद स्थापित कर एकता का संदेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं होना चाहिए, बल्कि हर कार्यकर्ता को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी — बूथ स्तर से लेकर जिला पदाधिकारी तक।
योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा, जो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। इस दिन हर जिले से पांच युवाओं को दिल्ली भेजा जाएगा, जहां से वे गुजरात में आयोजित पदयात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक चलेगी ताकि युवा देशभर में सरदार पटेल और बाबा साहब आंबेडकर दोनों के योगदान से प्रेरणा ले सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1946-47 में जो अंग्रेज भारत को तोड़ना चाहते थे, आज वही भारत ब्रिटेन को पछाड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और जल्द ही तीसरा स्थान हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हर नागरिक का संकल्प होना चाहिए।
योगी ने लोगों से अपील की कि त्योहारों में स्वदेशी उत्पाद खरीदें। इससे स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों और आत्मनिर्भर भारत अभियान को बल मिलेगा। उन्होंने कहा-
जब हम स्वदेशी खरीदते हैं, तो हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल, संयोजक संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी, प्रदेश मंत्री शंकर लोधी सहित बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
दिवाली से पहले CM योगी का बड़ा तोहफा: 10 लाख छात्रों को ₹300 करोड़ की छात्रवृत्ति DBT से जारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।