
लखनऊ। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता का संदेश गूंजेगा। 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश पुलिस राज्यभर में “Run for Unity” (एकता दौड़) का भव्य आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित हो रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एल.आर. कुमार ने बताया कि यह आयोजन भारत की एकता और अखंडता के प्रति नागरिकों की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में थानों, स्कूलों, कॉलेजों, एनसीसी, स्काउट्स और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी होगी। तिरंगे झंडे और देशभक्ति के नारों के साथ पूरा प्रदेश एकता और सौहार्द के रंग में रंग जाएगा।
‘Run for Unity’ कार्यक्रम सुबह 7 से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक थाने या पुलिस मुख्यालय से 1 से 1.5 किलोमीटर की दूरी तक यह दौड़ आयोजित हो रही है। मार्ग का चिन्हांकन, दिशा संकेतक, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा सुनिश्चित की गयी है ताकि सभी प्रतिभागी सुरक्षित रूप से दौड़ में हिस्सा ले सकें।
इस आयोजन में महिला और पुरुष आरक्षी, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, स्काउट्स, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी और खेल जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल हुई हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर दौड़े, जो राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और सौहार्द का प्रतीक बना।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।