Saurabh Murder Case: 6 साल की बेटी की चीख ने परिवार को हिला डाला, भयानक था वो सच

सार

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया मोड़! 6 साल की बेटी ने बताया कि उसके पिता ड्रम में हैं, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुस्कान की मां ने खुद उसे पुलिस के हवाले किया और सौरभ को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।

Meerut murder case: उत्तरप्रदेश के सौरभ राजपूत मर्डर केस में कई सारे नए खुलासे होते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस हत्या के मामले में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। अब एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। सौरभ की मां ने पुलिस को बताया कि सौरभ की 6 साल की बेटी बार-बार पड़ोसियों को ये बता रही थी कि उसके पिता ड्रम में हैं। लेकिन किसी ने भी इस बात पर भरोसा नहीं किया।

एक मीडिया हाउस ने जब मुस्कान की मां से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सौरभ की हत्या करने की जानकारी खुद मुस्कान ने उन्हें दी थी, जिसके बाद वो उसे पुलिस के पास लेकर चली गई थी। उन्होंने बताया कि सौरभ मुस्कान से बहुत प्यार करता था, लेकिन मुस्कान काफी ज्यादा बदतमीज थी। ऐसे में मुस्कान की मां ने खुद इस बात की गुहार लगाई है कि सौरभ को इंसाफ मिले। मुस्कान की खुशी को ध्यान में रखते हुए ही सौरभ अपने माता-पिता से अलग रह रहा था।

Latest Videos

सौरभ को ऐसे उतारा मौत की घाट

पुलिस ने जब इस मामले में जांच की तो पता चला कि सौरभ अपने काम के सिलसिले में लंदन गया था। वो अपने बेटी के जन्मदिन पर वापस आया था। कुछ दिनों तक वो मुस्कान को स्कूल भी छोड़ने गया था, लेकिन जब वो कुछ दिनों तक लोगों को नहीं दिखा तो उन्होंने मुस्कान से पूछा कि सौरभ कहां पर है इस जवाब देते हुए मुस्कान ने कहा कि वो कुछ समय के लिए पहाड़ पर गया है। किसी को भी ये नहीं पता था कि मुस्कान और साहिल ने उसे मौत की घाट उतार दिया है। उसकी लाश के टुकड़े करके उसे एक ड्रम में डाल दिया। हत्या को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल दोनों हिमाचल घूमने के लिए चल गए थे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हिंदू डरा हुआ, वो दिन दूर नहीं जब...' गुना में हुए पथराव पर क्या बोले Dhirendra Krishna Shastri
'वोट बैंक का वायरस...' PM मोदी का कांग्रेस का जबरदस्त अटैक #Shorts