Sawan 2025: बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बदले नए नियम, अब सिर्फ 5 रास्तों से मिलेगी एंट्री

Published : Jul 06, 2025, 11:11 PM IST
sawan 2025 kashi vishwanath darshan guidelines updates

सार

varanasi Sawan 2025 Darshan arrangements: सावन 2025 में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन में बड़े बदलाव। अब पांच अलग-अलग रास्तों से दर्शन, विशेष श्रृंगार, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम। जानिए पूरी जानकारी।

Kashi Vishwanath sawan Darshan 2025: श्रावण मास में जब शिवभक्ति अपने चरम पर होती है, तब काशी की गलियों में "हर हर महादेव" की गूंज स्वाभाविक है। लेकिन इस बार सावन 2025 में काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी में दर्शन की प्रक्रिया पहले जैसी नहीं होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और बेहतर व्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं।

हर साल लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दर्शन को वाराणसी पहुंचते हैं। इस बार सावन में पांच अलग-अलग मार्गों से बाबा के दर्शन कर सकेंगे, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और सभी को सुरक्षित अनुभव मिल सके।

अब इन 5 मार्गों से होंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन को लेकर प्रशासन ने सावन में पांच प्रवेश द्वार चिन्हित किए हैं, जिनसे होकर श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे:

  1. मुख्य प्रवेश द्वार (गेट नं. 4) 
  2. नन्दुफेरिया द्वार 
  3. सिल्को द्वार 
  4. ढुंढिराज गली 
  5. सरस्वती फाटक

गौरतलब है कि गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते ललिता घाट से प्रवेश अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 55 हजार दर्शकों की क्षमता, पहला मैच 2026 में

श्रृंगार दर्शन का विशेष क्रम: हर सोमवार को अलग रूप में सजेंगे बाबा

सावन 2025 में भक्तों को बाबा के अद्भुत श्रृंगार दर्शन का भी सौभाग्य मिलेगा। इस बार सावन में कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें बाबा के विशेष श्रृंगार होंगे:

  • 14 जुलाई – चल प्रतिमा श्रृंगार
  • 21 जुलाई – गौरी शंकर (शिव-पार्वती) श्रृंगार
  • 28 जुलाई – अर्धनारीश्वर श्रृंगार
  • 4 अगस्त – रुद्राक्ष श्रृंगार
  • 11 अगस्त – झूला श्रृंगार

हर सोमवार विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार दर्शन के लिए मंदिर परिसर को सजाया जाएगा, जिससे भक्तों को दिव्य अनुभव प्राप्त हो सके।

प्रोटोकॉल दर्शन पर रोक, दलालों से रहें सावधान

श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या विशेष दर्शन के नाम पर धोखा न खाएं। श्रावण मास में प्रोटोकॉल या विशेष मांग पर दर्शन की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई पैसे या सुविधा का लालच देकर दर्शन कराने की बात करता है, तो तत्काल पुलिस या मंदिर कर्मियों को सूचित करें।

स्वास्थ्य सुरक्षा के निर्देश: लंबी कतारों के दौरान खाली पेट न रहें, जिससे चक्कर या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं न हों।

बैग और मोबाइल पर प्रतिबंध, नहीं मिलेगा बैगेज काउंटर

श्रावण के दौरान बैग, मोबाइल, पेन, धातु की वस्तुएं आदि को मंदिर परिसर में लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, भारी भीड़ के कारण इस बार निशुल्क बैगेज काउंटर भी बंद रहेंगे। पूरे मंदिर क्षेत्र में आरोग्य चिकित्सा केंद्र, सुरक्षा बल, और निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। छह स्थानों पर खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं ताकि किसी प्रकार की परेशानी का समाधान तुरंत हो सके।

विशेष सेवा: वृद्धों और दिव्यांगों के लिए ई-रिक्शा सुविधा

वरिष्ठ नागरिकों, अशक्तों, दिव्यांगजनों और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गोदौलिया से मैदागिन तक निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना? जल्दी कीजिए, सर्किल रेट बढ़ने वाले हैं!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप