अमरोहा में दहशतः स्कूल बस पर फायरिंग, चीखते-चिल्लाते बच्चे सीट के नीचे दुबके

अमरोहा में स्कूल बस पर बदमाशों ने की फायरिंग, 28 बच्चे थे सवार। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शुक्रवार को एक निजी स्कूल बस पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। 28 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही वैन पर नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां चलाईं। घटना में किसी को चोट नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। 

घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है। एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल जा रही वैन पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की। पुलिस का कहना है कि हमला वैन चालक को निशाना बनाकर किया गया था। पुलिस ने बताया कि घटना से स्कूली बच्चे डर गए, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। 

Latest Videos

पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग के बाद बच्चे सीटों के नीचे छिप गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बच्चों के चीखने-चिल्लाने के बीच ड्राइवर ने वैन तेजी से भगाई, जिससे कोई और अनहोनी नहीं हुई। 

स्कूल पहुंचते ही ड्राइवर ने मामले की जानकारी प्रबंधन को दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल वैन पर फायरिंग की। बदमाशों ने ड्राइवर की खिड़की के पास आकर भी गोलियां चलाईं। बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की थी। कुछ दिन पहले स्कूल के बाहर एक स्कूटी वैन से टकरा गई थी, जिसके बाद ड्राइवर और स्कूटी सवार के बीच कहासुनी हो गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा