School Closed: सर्दी की वजह से स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कब खुलेंगे विधालय

Published : Jan 18, 2025, 10:33 AM ISTUpdated : Jan 18, 2025, 10:38 AM IST
school closed in up

सार

कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।  

प्रदेश में भयंकर शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई, और माध्यमिक स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। अब सारे विधालय 20 जनवरी यानी सोमवार से खुलेंगे। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि विधालय अपने आवश्यकतानुसार ऑनलाइन क्लास का संचालन कर सकता है।

8वीं तक के सारे विधालय बंद

शीतलहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के कक्षा आठ तक के विद्यालयों के लिए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोड ने जानकारी दी कि आदेश के तहत सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।

स्कूल संचालित करने पर होगी कार्रवाई

चूंकि 19 जनवरी को रविवार है, इसलिए अब सभी विधालय 20 जनवरी को खुलेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि अवकाश की सूचना स्कूल अपने स्तर पर सारे अभिभावकों को देगा। अगर इस दौरान कोई भी स्कूल संचालित पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: PM मोदी, केजरीवाल समेत 12 नेताओं पर हमले का ख़तरा! पुलिस सतर्क

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा