कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रदेश में भयंकर शीत लहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले में एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाने का निर्णय लिया है। कक्षा आठ तक के सभी सरकारी, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई, और माध्यमिक स्कूलों में 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। अब सारे विधालय 20 जनवरी यानी सोमवार से खुलेंगे। जिलाधिकारी ने ये भी कहा कि विधालय अपने आवश्यकतानुसार ऑनलाइन क्लास का संचालन कर सकता है।
शीतलहर की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल के कक्षा आठ तक के विद्यालयों के लिए 18 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोड ने जानकारी दी कि आदेश के तहत सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे।
चूंकि 19 जनवरी को रविवार है, इसलिए अब सभी विधालय 20 जनवरी को खुलेंगे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि अवकाश की सूचना स्कूल अपने स्तर पर सारे अभिभावकों को देगा। अगर इस दौरान कोई भी स्कूल संचालित पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: PM मोदी, केजरीवाल समेत 12 नेताओं पर हमले का ख़तरा! पुलिस सतर्क