सार
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त लोगों के बीच चर्चा जोरों पर चल रही है। सभी पार्टियों के राजनेता इस वक्त रैलियों, जनसभा और जनता से उमड़ने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं, इन सबके बीच एक बेहद ही चिंता की खबर सामने आई है। दिल्ली में एक बड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं पर हमला और जानलेवा हमला होने से जुड़ा इनपुट मिला है। इस लिस्ट के अंदर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आप के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 12 नेताओं का नाम शामिल है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का इनपुट खुफिया विभाग ने भी दिए हैं।
दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को दिल्ली पुलिस का खुफिया विभाग कहा जाता है। ब्रांच ने दिल्ली पुलिस को दो दिन पहले ये इनपुट दिए हैं। चुनावों के दौरान तीनों बड़ी राजनीतिक पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर हमला होने की संभावना जताई गई है। इसके अंदर जिन नेताओं का नाम शामिल है वो प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित व आप के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया व मुख्यमंत्री आतिशी शामिल हैं। जो इनपुट मिले हैं उसमें इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि हमला कैसे हो सकता है। हालांकि ये इनपुट लोगों और राजनेताओं को परेशान करने वाले हैं।
केजरीवाल को लेकर मिले सीरियस इनपुट
दिल्ली पुलिस के दूसरे अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जल्दी नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई विचार-विर्मश किए जा रहे हैं। साथ ही रैली और जनसभाओं में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ सादा वर्दी में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। नेताओं की सुरक्षा के साथ चुनावी जनसभाओं और प्रचार अभियान के तहत खास निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा कहा जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर सीरियस इनपुट मिले हैं।