
प्रयागराज जिला प्रशासन ने बुधवार को यातायात के कारण कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं रद्द कर दी हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे आज ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।
दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं ताकि वे संगम में पवित्र डुबकी लगा सकें। यह संगम भारत की सबसे पवित्र गंगा नदी, यमुना नदी और पौराणिक सरस्वती नदी का मिलन स्थल है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, मंगलवार को करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो पहले दिन के आंकड़ों से लगभग दोगुना था। महाकुंभ का पहला प्रमुख स्नान सोमवार को 'पौष पूर्णिमा' के अवसर पर हुआ था, जिसमें अखाड़ों और हिंदू मठों के सदस्यों ने मकर संक्रांति के दिन पहला स्नान किया था।
बरेली में आज स्कूल बंद रहेंगे। भीषण ठंड के कारण जिले के सभी स्कूलों और मदरसों में बुधवार को छुट्टी रहेगी। डीएम रविंद्र कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, निजी और परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा बदायूं में भी कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। 15 और 16 जनवरी को सभी प्राइवेट और सरकारी विधालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें: संभल दंगे के 47 साल बाद परिवार को मिला न्याय, 1978 में किया था पलायन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।