Holiday: यूपी के इन जिलों में आज छुट्टी घोषित, बंद रहेंगे 8वीं तक के सारे स्कूल

Published : Jan 15, 2025, 07:54 AM ISTUpdated : Jan 15, 2025, 09:40 AM IST
school closed in up

सार

यूपी के इन जिलों में आज 1 से 8वीं तक की कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। 

प्रयागराज जिला प्रशासन ने बुधवार को यातायात  के कारण कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं रद्द कर दी हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे आज ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे।

दुनियाभर से प्रयागराज पहुंच रहे लोग

दुनिया के अलग-अलग कोने से लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं ताकि वे संगम में पवित्र डुबकी लगा सकें। यह संगम भारत की सबसे पवित्र गंगा नदी, यमुना नदी और पौराणिक सरस्वती नदी का मिलन स्थल है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, मंगलवार को करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो पहले दिन के आंकड़ों से लगभग दोगुना था। महाकुंभ का पहला प्रमुख स्नान सोमवार को 'पौष पूर्णिमा' के अवसर पर हुआ था, जिसमें अखाड़ों और हिंदू मठों के सदस्यों ने मकर संक्रांति के दिन पहला स्नान किया था।

 

इन जिलों में भी बंद रहेंगे स्कूल

बरेली में आज स्कूल बंद रहेंगे। भीषण ठंड के कारण जिले के सभी स्कूलों और मदरसों में बुधवार को छुट्टी रहेगी। डीएम रविंद्र कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, निजी और परिषदीय स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके अलावा बदायूं में भी कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया है। 15 और 16 जनवरी को सभी प्राइवेट और सरकारी विधालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। शाहजहांपुर के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के आठवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें: संभल दंगे के 47 साल बाद परिवार को मिला न्याय, 1978 में किया था पलायन

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर