कर्नाटक के अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति में क्या है खास, यहां देखें

रामलला की मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगी ने तैयार किया है। इसके लिए अरुण ने दिनरात मेहनत कर रोजाना 17 से 18 घंटे तक काम कर प्रतिमा का आकार दिया है। 

अयोध्या। राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति तैयार हो चुकी है और 22 जनवरी को पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा भी करेंगे। राम मंदिर मूर्ति कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगी ने तैयार की है। रामलला की इसी मूर्ति को गर्भगृह में पीएम मोदी स्थापित करेंगे। अरुण योगी की बनाई इस मूर्ति में कई खास बातें हैं। 

अरुण ने दिनरात काम कर तैयार की मूर्ति
मूर्तिकार अरुण योगी ने रामलला की मूर्ति को तैयार करने में दिनरात एक कर दिया था। अरुण बताते हैं कि रामलला की मूर्ति बनाने से लेकर अंतिम रूप देने तक उन्होंने रोजाना करीब 17 से 18 घंटे तक काम किया है। भगवान की अचल मूर्ति तराशने में तकरीबन 7 महीने का समय लगा था। अरुण बताते हैं कि रामलला की मूर्ति बनाने का काम शुरू करने से पहले वह भगवान राम की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ करते थे।

Latest Videos

पढ़ें अयोध्या नगरी में लाइट एंड साउंड शो देख रोमांचित हुए श्रद्धालु, Video Viral

खून में है मूर्तिकारी की कला
अरुण योगी के खून में मूर्तिकारी की कला है। परिवार के लोग भी मूर्ति कला में माहिर थे। अरुण बताते हैं कि परिवार के लोग पिछले पांच पीढ़ियों से मूर्ति बनाने का काम करते आए हैं। अरुण एमबीए करने के बाद एक कंपनी में जॉब करने लगे लेकिन मूर्तिकारी की कला को भुला नहीं सके। आखिरकार अपनी मूर्ति बनाने की कला की रुचि को बढ़ाते हुए उन्होंने 2008 में नौकरी छोड़कर मूर्तिकला में करिअर बनाने की ठान ली और आज उनका नाम बड़े मूर्तिकारों में शामिल है। अरुण के दादा बसवन्ना शिल्पी का नाम भी देश के जाने-माने मूर्तिकार थे।  

रामलला की मूर्ति की खास बात
रामलला की मूर्ति अपने आप में अद्भुत है। रामलला की बाल्याकार मूर्ति भुजाओं से लेकर घुटने तक है। यह मूर्ति श्याम शिला बनाई गई है। इस पत्थर से बनी प्रतिमा हजारों साल तक चलती हैं। इस प्रतिमा पर पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। खास ये है कि इस मूर्ति की चमक चंदन, रोली लगाने से भी कभी कम नहीं होती। मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच और वजन 150 से 200 किलो है। मूर्ति पर शानदार मुकुट भी है। बड़ी-बड़ी आंखों के साथ सुंदर मुख है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?