कर्नाटक के अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति में क्या है खास, यहां देखें

Published : Jan 16, 2024, 06:16 PM ISTUpdated : Jan 17, 2024, 10:17 AM IST
ramlala idol

सार

रामलला की मूर्ति को कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगी ने तैयार किया है। इसके लिए अरुण ने दिनरात मेहनत कर रोजाना 17 से 18 घंटे तक काम कर प्रतिमा का आकार दिया है। 

अयोध्या। राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति तैयार हो चुकी है और 22 जनवरी को पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा भी करेंगे। राम मंदिर मूर्ति कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगी ने तैयार की है। रामलला की इसी मूर्ति को गर्भगृह में पीएम मोदी स्थापित करेंगे। अरुण योगी की बनाई इस मूर्ति में कई खास बातें हैं। 

अरुण ने दिनरात काम कर तैयार की मूर्ति
मूर्तिकार अरुण योगी ने रामलला की मूर्ति को तैयार करने में दिनरात एक कर दिया था। अरुण बताते हैं कि रामलला की मूर्ति बनाने से लेकर अंतिम रूप देने तक उन्होंने रोजाना करीब 17 से 18 घंटे तक काम किया है। भगवान की अचल मूर्ति तराशने में तकरीबन 7 महीने का समय लगा था। अरुण बताते हैं कि रामलला की मूर्ति बनाने का काम शुरू करने से पहले वह भगवान राम की आरती और हनुमान चालीसा का पाठ करते थे।

पढ़ें अयोध्या नगरी में लाइट एंड साउंड शो देख रोमांचित हुए श्रद्धालु, Video Viral

खून में है मूर्तिकारी की कला
अरुण योगी के खून में मूर्तिकारी की कला है। परिवार के लोग भी मूर्ति कला में माहिर थे। अरुण बताते हैं कि परिवार के लोग पिछले पांच पीढ़ियों से मूर्ति बनाने का काम करते आए हैं। अरुण एमबीए करने के बाद एक कंपनी में जॉब करने लगे लेकिन मूर्तिकारी की कला को भुला नहीं सके। आखिरकार अपनी मूर्ति बनाने की कला की रुचि को बढ़ाते हुए उन्होंने 2008 में नौकरी छोड़कर मूर्तिकला में करिअर बनाने की ठान ली और आज उनका नाम बड़े मूर्तिकारों में शामिल है। अरुण के दादा बसवन्ना शिल्पी का नाम भी देश के जाने-माने मूर्तिकार थे।  

रामलला की मूर्ति की खास बात
रामलला की मूर्ति अपने आप में अद्भुत है। रामलला की बाल्याकार मूर्ति भुजाओं से लेकर घुटने तक है। यह मूर्ति श्याम शिला बनाई गई है। इस पत्थर से बनी प्रतिमा हजारों साल तक चलती हैं। इस प्रतिमा पर पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। खास ये है कि इस मूर्ति की चमक चंदन, रोली लगाने से भी कभी कम नहीं होती। मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच और वजन 150 से 200 किलो है। मूर्ति पर शानदार मुकुट भी है। बड़ी-बड़ी आंखों के साथ सुंदर मुख है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ