SDM Jyoti Maurya Big Statement: एसडीएम ज्योति का आरोप, आलोक ने झूठ बोलकर शादी की...जानें और क्या कहा

Published : Jul 07, 2023, 01:13 AM IST
sdm jyoti verma 3

सार

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या केस में नया मोड़ आ गया है। अलोक मौर्या के बाद अब एसडीएम ज्योति मौर्या ने भी कई आरोप लगाए है। उन्होंने पति अलोक मौर्या पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश। एसडीएम ज्योति मौर्या का उनके पति के साथ तलाक का मामला इस समय काफी सुर्खियो में है। अलोक मौर्या के बयानों के बाद एसडीएम ज्योति ने भी कई बातें रखीं। अब एसडीएम ज्योति मौर्या ने अपने पति आलोक पर झूठ बोलकर शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आलोक ने पढ़ाई के दौरान हेल्प की लेकिन 12 साल के रिश्ते को बर्बाद कर दिया।

SDM Jyoti Maurya Big Statement: पति पर लगाया सच छिपाने का आरोप 
आलोक के बाद अब एसडीएम ज्योति मौर्या ने भी आलोक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति का कहना है कि उनकी शादी झूठ के बल पर कराई गई थी। आलोक के घरवालों ने उनसे बताया था कि वह ग्राम पंचायत अधिकारी है। उन्होंने आलोक के सफाई कर्मचारी होने की बात छिपाई थी। ऐसे में झूठ की बुनियाद पर यह शादी कब तक टिकती। 

ये भी पढ़ें. SDM ज्योति मौर्य का सीक्रेट आया सामने, पिता ने खोला राज

SDM Jyoti Maurya case: आलोक ने 12 साल के रिश्ते खराब किए
एसडीएम ज्योति मौर्या का कहना है कि आलोक ने 12 साल के रिश्ते को बर्बाद कर दिया। आलोक ने उनपर कई ऐसे आरोप लगाए जो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। आलोक के घरवालों ने दहेज के लिए हमेशा मुझे औऱ घरवालों को परेशान किया था, फिर भी वह चुप रहीं। अब बात बहुत आगे निकल गई है। 

ये भी पढ़ें. ग्वालियर: चढ़ा एसडीएम का पारा तो सरेआम युवक पर बरसा दिए थप्पड़, देखें Viral Video

SDM Jyoti Maurya and husband Alolk Maurya case: ये कोई पहला तलाक है क्या?
एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का मामला हर तरफ चर्चा में है। पति-पति दोनों एक-दूसरे पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं. ऐसे आज ज्योति मौर्या ने आरोप पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है। ज्योति ने ये भी कहा है कि दो लोगों के बीच तलाक का मामला एक पारिवारिक केस है। इसे मीडिया में इतना उठाने की जरूरत नहीं है। ये कोई पहला तलाक नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई कपल्स का सेपरेशन हुआ है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ