SDM Jyoti Maurya Big Statement: एसडीएम ज्योति का आरोप, आलोक ने झूठ बोलकर शादी की...जानें और क्या कहा

SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या केस में नया मोड़ आ गया है। अलोक मौर्या के बाद अब एसडीएम ज्योति मौर्या ने भी कई आरोप लगाए है। उन्होंने पति अलोक मौर्या पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश। एसडीएम ज्योति मौर्या का उनके पति के साथ तलाक का मामला इस समय काफी सुर्खियो में है। अलोक मौर्या के बयानों के बाद एसडीएम ज्योति ने भी कई बातें रखीं। अब एसडीएम ज्योति मौर्या ने अपने पति आलोक पर झूठ बोलकर शादी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आलोक ने पढ़ाई के दौरान हेल्प की लेकिन 12 साल के रिश्ते को बर्बाद कर दिया।

SDM Jyoti Maurya Big Statement: पति पर लगाया सच छिपाने का आरोप 
आलोक के बाद अब एसडीएम ज्योति मौर्या ने भी आलोक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ज्योति का कहना है कि उनकी शादी झूठ के बल पर कराई गई थी। आलोक के घरवालों ने उनसे बताया था कि वह ग्राम पंचायत अधिकारी है। उन्होंने आलोक के सफाई कर्मचारी होने की बात छिपाई थी। ऐसे में झूठ की बुनियाद पर यह शादी कब तक टिकती। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. SDM ज्योति मौर्य का सीक्रेट आया सामने, पिता ने खोला राज

SDM Jyoti Maurya case: आलोक ने 12 साल के रिश्ते खराब किए
एसडीएम ज्योति मौर्या का कहना है कि आलोक ने 12 साल के रिश्ते को बर्बाद कर दिया। आलोक ने उनपर कई ऐसे आरोप लगाए जो पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। आलोक के घरवालों ने दहेज के लिए हमेशा मुझे औऱ घरवालों को परेशान किया था, फिर भी वह चुप रहीं। अब बात बहुत आगे निकल गई है। 

ये भी पढ़ें. ग्वालियर: चढ़ा एसडीएम का पारा तो सरेआम युवक पर बरसा दिए थप्पड़, देखें Viral Video

SDM Jyoti Maurya and husband Alolk Maurya case: ये कोई पहला तलाक है क्या?
एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या का मामला हर तरफ चर्चा में है। पति-पति दोनों एक-दूसरे पर एक के बाद एक आरोप लगा रहे हैं. ऐसे आज ज्योति मौर्या ने आरोप पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है। ज्योति ने ये भी कहा है कि दो लोगों के बीच तलाक का मामला एक पारिवारिक केस है। इसे मीडिया में इतना उठाने की जरूरत नहीं है। ये कोई पहला तलाक नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई कपल्स का सेपरेशन हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो