PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी की कल से दो दिनों की शुरू हो रही चार राज्यों की यात्रा में यूपी का बनारस भी शामिल है। पीएम यहां 12100 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करने के साथ रात्रि विश्राम भी करेंगे। प्रधानमंत्री, गीता प्रेस गोरखपुर शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद यहां तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाएंगे। साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के रि-डेवलपमेंट की आधारशिला रखेंगे। गोरखपुर से पीएम मोदी, बनारस पहुंचेंगे।
संसदीय क्षेत्र को 12100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस है। यहां से वह दो बार से सांसद चुने जा रहे हैं। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 12100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की नई लाइन का लोकार्पण करेंगे। वह NH56 (वाराणसी-जौनपुर) के चार लेन चौड़ीकरण का भी लोकार्पण करेंगे। पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के नवीनीकरण का शिलान्यास भी करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद वह सुबह तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, गोरखपुर छत्तीसगढ़ से पहुंचेंगे। यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद बनारस के लिए रवाना होंगे। जानिए पीएम मोदी के गोरखपुर का विस्तृत कार्यक्रम…
बनारस में रात्रि विश्राम, सुबह तेलंगाना होंगे रवाना
पीएम नरेंद्र मोदी 8 जुलाई को वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल के लिए रवाना होंगे। यहां वह नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-563 के करीमनगर-वारंगल खंड की फोर लेन की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद, वह वारंगल में एक पब्लिक मीटिंग करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वारंगल से बीकानेर जाएंगे। यहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे। वह ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर फेज- I के लिए इंटरस्टेट ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे। पीएम बीकानेर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे। इसके बाद वह बीकानेर में एक पब्लिक मीटिंग करेंगे।
यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।