झांसी में किस वजह से लगी इतनी भयानक आग, कैसे जिंदा जल गए 5 लोग...बुलानी पड़ी सेना

Published : Jul 04, 2023, 11:47 AM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 12:06 PM IST
jhansi fire accident latest update

सार

उत्तर प्रदेश के झांसी के अग्निकांड में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी है। आग इतनी विकराल हो चुकी थी, कि इस आग को बुझाने में यूपी और एमपी के अलग-अलग जिलों की फायर ब्रिगेड की करीब 50 गाड़ियां लगीं। अंत में मामला नहीं संभला तो सेना को बुलाना पड़ा।

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए भयावह अग्निकांड में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनकी हालत सीरियस बनी हुई है। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। जिन दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी वह जलकर राख में तब्दील हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड के में करीब 40 करोड़ का माल जलकर स्वाहा हो गया है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह आग कैसे लगी।

झांसी अग्निकांड में जले शवों को क्रेन से निकालना पड़ा

आग इतनी विकराल थी इसमें जलने वाले शवों की हालत देखकर कलेजा कांप जाए। आलम यह था कि उनको पहचान पाना तक मुश्किल हो गया। फिलहाल  रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग को बुझाने के बाद शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं झांसी पुलिस-प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

जनरेटर में आग लगने के बाद हुआ ब्लास्ट

चश्मदीदी और पुलिस की शुरुआती जांच की मानें तो यह पता लगा है कि झांसी के सीपरी बाजार पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में सोमवार शाम लगी आग एक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। जिसके बाद यह आग तुरंत बगल में BRC ट्रेडर्स तक पहुंच गई। इसके बाद दोनों दुकानें जलने लगीं। बताया जा रहा है कि दुकानों के बाहर जनरेटर लगाए गए थे। आग उनमें लगने के बाद और विकराल हो गई और ब्लास्ट हो गया।

बुझाने में करीब दस घटें का वक्त लगा, 40 करोड़ का नुकसान

हादसा होत ही मौके पर पहुंचे DM रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग भीषण थी इसे बुझाने में करीब दस घटें का वक्त लगा है। आग बुझाने के बाद रात तीन से चार के बीच सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस भीषण अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत की भी मौत हुई है। इस अग्निकांड में 30 से 40 करोड़ का नुकसान होने का दावा किया है। फिलहाल जांच चल रही है।

झांसी शोरूम में आग लगने के वक्त बिल्डिंग में मौजूद थे 40 लोग

वहीं एसएसपी राजेश. एस ने बताया कि सोमवार को झांसी का सीपरी बाजार बंद रहता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस खुले हुए थे। दोनों बिल्डिंग में और भी कुछ दफ्तर हैं जो खुले हुए थे। जिस वक्त यह आग लगी उस दौरान करीब 40 लोग काम कर रहे थे। वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस भी है। जिसके मैनेजर की मौत हो गई है।

आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखा

आग के दौरान एक शोरूम में काम करने वाली चश्मदीद पूजा ने बताया कि यह आग सोमवार “शाम के 4:30 लगी थी। मुझे उस दौरान पता चला जब लोग चिल्लाते हुए नीचे वाले फ्लोर पर आए। मैं भी दौड़कर नीचे आई और बाकी लोगों को फटाफट निकलने के लिए कहा। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि सिर्फ 15 मिनट में ही आग दोनों शोरूम में फैल चुकी थी। आग कितनी भयानक थी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क पार करीब 25 फीट दूर सामने वाली दुकानों के बिजली मीटर तेज लपटों से पिघल गया था। वहीं आसपास के इलाके के लोगों का कहना है कि आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ