पिज्जा डिलीवरी बॉय की हरकत से Girl शॉक्ड, वाट्सऐप पर भेज दिया लव प्रपोजल, सबक सिखाने उसने भी वायरल कर दी चैट

Published : Jul 03, 2023, 12:03 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 12:22 PM IST
pizza delivery boy send love proposal to girl on whatsapp

सार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिज्जा डिलीवरी बॉय ने वाट्सऐप पर लड़की को मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। उसकी इस हरकत से लड़की डर गई। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिज्जा डिलीवरी बॉय ने वाट्सऐप पर लड़की को मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। उसकी इस हरकत से लड़की डर गई। हालांकि उसने हिम्मत करके यह मैसेज वायरल कर दिया, ताकि ऐसे पिज्जा डिलीवरी बॉय की हरकतों पर अंकुश लग सके। शिकायत मिलने पर कंपनी ने पिज्जा डिलीवरी बॉय को नौकरी से निकाल दिया है।

डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी बॉय की हरकत, लड़की को किया वाट्सऐप

लड़की ने पिज्जा डिलीवरी बॉय के वाट्सऐप मैसेज का स्क्रीन शॉट वायरल किया है। शिकायत के अनुसार, डिलीवरी बॉय ने डोमिनोज को दी गई डिटेल्स से लड़की का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था। यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में तब आया, जब कनिष्का दाधीच नामक twitter यूजर ने पिज्जा डिलीवरी बॉय को सबक सिखाने और उस जैसे लड़कों की हरकतों पर अंकुश लगाने उसके वाट्सऐप चैट वायरल कर दी।

हालांकि लड़की पहले पिज्जा डिलीवरी बॉय की इस हरकत से डर गई थी, लेकिन फिर उसने बहादुरी से इस समस्या का सामना किया। पिज्जा डिलीवरी बॉय का नाम कबीर बताया जाता है। कबीर के इस हरकत के बाद उसे डोमिनोज कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है।

लखनऊ में पिज्जा डिलीवरी बॉय ने लड़की को भेजा मैसेज

कनिष्का ने जब पिज्जा डिलीवरी बॉय की चैट को वायरल किया, तो यूजर्स ने उसे जमकर खरी-खोटी सुनाईं। डिलीवरी बॉय द्वारा भेजे गए अंग्रेजी के मैसेज में लिखा था-माफ कीजिएगा, मेरा नाम कबीर है। कल मैं आपके यहां पिज्जा डिलीवरी करने आया था। मैं वही लड़का हूं। मैं आपको पसंद करता हूं। डिलीवरी बॉय की इस हरकत से कंपनी की टेंशन बढ़ गई है। लोग उसे भी ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

बीकानेर में 12th की हिंदू छात्रा को भगाकर ले गई लेडी टीचर, धर्म परिवर्तन की आशंका से भड़के लोग, जानिए 10 बड़ी बातें

MP में Honor Killing: भाइयों ने पति को मार डाला, 88 दिन बाद मासूम को छोड़ पत्नी ने भी किया सुसाइड

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड