सार
राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा और लेडी टीचर के गायब होने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले को धर्मांतरण से जोड़कर देखा जा रहा है।
बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा और लेडी टीचर के गायब होने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले को धर्मांतरण से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों ने पुलिस की सुस्त कार्रवाई से नाराज होकर थाने का घेराव भी किया था। छात्रा के परिजनों ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि दो महीने से टीचर और छात्रा के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं।
बीकानेर लेडी टीचर और छात्रा के गायब होने का मामला, 10 पॉइंट्स में पढ़िए पूरी डिटेल्स
1.श्रीडूंगरगढ़ के एजी मिशन स्कूल में 12 वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा 30 जून की सुबह 7.30 बजे घर से स्कूल का कहकर निकली थी, लेकिन फिर घर नहीं लौटी।
2. परिजनों ने दिनभर छात्रा को तलाशा। जब वो कहीं नहीं मिली, तब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिर मालूम हुआ कि लड़की के साथ स्कूल की एक लेडी टीचर नीधा बहलीम भी गायब है।
3. लड़की के परिजनों ने टीचर नीधा बहलीम और उसके दो भाइयों पर उनकी बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
4. आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। हालांकि जब परिजनों ने थाना घेरा, तब पुलिस एक्टिव हुई। पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ भी लेकिन कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी।
5. पुलिस अब तक नीधा बहलीम और लापता लड़की तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले को लेकर 2 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ थाने पर देर रात तक तनाव बना रहा।
6. श्रीडूंगरगढ़ में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।
7. लोगों का आरोप है कि नाबालिग लड़की को बहला- फुसलाकर उसका धर्मांतरण करवाने की कोशिश की जा रही है।
8. मामला धर्मांतरण से जुड़ने पर कई हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि भी श्रीडूंगरगढ़ में इकट्ठा हो गए हैं। तनाव बढ़ता देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
9. आशंका है कि मामले को लेकर लोग आंदोलन को और व्यापक स्तर पर ले जा सकते हैं।
10. परिजनों का आरोप कि टीचर बेहद चालाक है। उसने अपने दो भाइयों जुनैद और नावेद के साथ मिलकर उनकी नाबालिग बेटी गायब किया है। हालांकि पुलिस का तर्क है कि दोनों के बीच नजदीकियां हैं और दोनों अपनी मर्जी से ही घर से निकली हैं।
यह भी पढ़ें