"सीमा हैदर की टांगें कांप रही हैं!", गुलाम हैदर का वीडियो सामने आते ही मच गया हड़कंप

Published : Apr 25, 2025, 11:45 AM IST
seema haider gulam haider video pahalgam attack sachin meena ap singh

सार

Seema Haider's lawyer AP Singh's statement: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने एक नए वीडियो में सीमा, सचिन और वकील पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुलाम का दावा है कि सीमा डर रही है, जबकि वकील एपी सिंह ने कहा है कि सीमा पहलगाम हमले से दुखी है।

Seema Haider after Pahalgam attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान से जुड़ी कई संवेदनशील चर्चाएं फिर से तेज हो गई हैं। इन्हीं में एक नाम फिर सुर्खियों में है सीमा हैदर। इस बीच, सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उसने सीमा, उसके नए पति सचिन मीणा और वकील एपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं और तीखा हमला बोला है।

गुलाम हैदर ने वीडियो में दावा किया है कि सीमा अब डरने लगी है। उसने कहा, "सीमा की टांगें अब कांप रही हैं। उसे लग रहा है कि मैं थक चुका हूं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं अपने चारों बच्चों के लिए लड़ाई जारी रखूंगा।"

गुलाम का यह वीडियो ठीक उस वक्त सामने आया है जब पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों की जांच और उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि सीमा हैदर भी पाकिस्तान की नागरिक है जो मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आई थी।

सचिन को बताया ‘काला बैंगन’, वकील पर भी हमला

वीडियो में गुलाम ने सचिन मीणा को "काला बैंगन" कहते हुए तंज कसा और कहा कि "अब फैसले की घड़ी आ गई है, इन्हें उनके कर्मों का फल मिलेगा।" उसने चेतावनी दी कि अब एपी सिंह भी इन लोगों को नहीं बचा पाएंगे। हालांकि, इस वीडियो में उसने पहलगाम हमले का कोई सीधा जिक्र नहीं किया है, लेकिन इसका समय और संदर्भ कई सवाल खड़े कर रहा है।

वकील एपी सिंह की सफाई

सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "सीमा पहलगाम हमले से बेहद दुखी है और इस समय अस्पताल में है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। सीमा पाकिस्तान छोड़कर सनातन धर्म अपनाकर नेपाल गई थी, जहां उसने सचिन मीणा से विवाह किया। इसके बाद भारत आई और यहां रीति-रिवाज के साथ शादी की।"

उन्होंने बताया कि सीमा के सभी दस्तावेज गृह मंत्रालय, एटीएस और भारत सरकार के पास जमा हैं। साथ ही राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है। अदालत के आदेशों के अनुसार सीमा अपनी ससुराल रबूपुरा में रह रही है और पूरी तरह से भारतीय कानून का पालन कर रही है।

क्या सीमा को भी वापस भेजा जाएगा?

पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा लिए गए सख्त फैसलों के चलते अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी अन्य पाकिस्तानी नागरिकों की तरह भारत से निकाला जाएगा। या फिर वह भारत में दी गई कानूनी प्रक्रिया और विवाह के आधार पर यहां रहने की पात्र मानी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Pahalgam: योगी को देखते ही फफक पड़ी शुभम द्विवेदी की पत्नी, अपलक पति की तस्वीर निहारती रही ऐशन्या

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ