घर से निकले तो झुलस जाएंगे! UP के 30 जिलों में Heatwave Alert

Published : Apr 25, 2025, 10:46 AM IST
 Madhya Pradesh Heatwave

सार

UP heatwave advisory: यूपी में अगले 2 दिन लू का प्रकोप जारी रहेगा। कई जिलों में येलो अलर्ट जारी, तापमान 44°C के पार। 27 अप्रैल से बारिश की संभावना।

Uttar Pradesh heatwave alert: अप्रैल का अंतिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन गर्मी का तेवर मानो जून को भी मात दे रहा हो। उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिन तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है, बल्कि गर्म हवाओं की चुभन और आसमान से बरसती आग लोगों की दिनचर्या को बेहाल करने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से आने वाले 48 घंटे बेहद गर्म रहने वाले हैं।

इन जिलों में बरसेगी आग, येलो अलर्ट जारी

शुक्रवार और शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव (लू) चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान दोपहर के समय धूप इतनी तेज होगी कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।

प्रभावित जिले: गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, उन्नाव, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, सोनभद्र, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

तापमान और AQI रिपोर्ट (गुरुवार के आंकड़े)

शहरअधिकतम/न्यूनतम तापमान (°C)AQI
लखनऊ41.2 / 22.0205
आगरा42.0 / 23.4148
कानपुर42.8 / 23.0116
मेरठ39.3 / 20.5278
वाराणसी42.2 / 21.6103

बीएचयू विशेषज्ञ की चेतावनी

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 25 और 26 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में गर्म हवाएं लोगों को बेहाल करेंगी। हालांकि 27 अप्रैल से मौसम करवट ले सकता है, और कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलेंगी, जिससे राहत की उम्मीद है।

बांदा बना प्रदेश का सबसे गर्म जिला

गुरुवार को बांदा का पारा 44.0°C पार कर गया, जिससे यह यूपी का सबसे गर्म जिला बन गया। वहीं, प्रयागराज, झांसी, आगरा और कानपुर जैसे शहरों में भी पारा 42 डिग्री के करीब रहा।

  • क्या करें, क्या न करें, गर्मी से बचाव के उपाय
  • दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से निकलने से बचें
  • हल्के और ढीले कपड़े पहनें
  • पानी और ओआरएस का सेवन बढ़ाएं
  • बुजुर्गों और बच्चों को हीट वेव से खासतौर पर बचाएं

यह भी पढ़ें: चाचा ने शुभम को दी मुखाग्नि...भावुक हुए CM योगी बोले...बदला जरूर लिया जाएगा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर