अयोध्या से हुई सीरियल किलर की गिरफ्तारी, रेप के बाद करता था महिलाओं की हत्या, इस हाल में छोड़ जाता था डेडबॉडी

Published : Jan 25, 2023, 10:34 AM IST
Serial killer

सार

यूपी के अयोध्या से सीरियल किलर की गिरफ्तारी कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रेप के बाद महिलाओं को मौत के घाट उतारता था। इसके बाद उनकी न्यूड डेडबॉडी को छोड़कर मौके से फरार हो जाता था।

अयोध्या: पुलिस ने 3 महिलाओं की हत्या करने वाले सीरियल किलर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोप है कि साइको किलर एक और महिला को पकड़कर ले जा रहा था और उसी बीच आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया। मामले की सूचना बाराबंकी पुलिस को भी दी गई है। बाराबंकी पुलिस अयोध्या पहुंची और सीरियल किलर को पूछताछ के लिए साथ में लेकर आई।

महिला को शिकार बनाने की फिराक में था आरोपी

आरोपी सीरियल किलर की गिरफ्तारी मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव से हुई है। आरोपी अमरेंद्र रावत बाराबंकी के असुन्द्र गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों का आरोप है कि युवती जब नहर के पास घास लेने गई थी तो आरोपी उसे सरसों के खेत में घसीटकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच दूसरी महिलाओं ने उसे देखकर चिल्लाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने एकजुट होकर आरोपी को पकड़ लिया और मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित महिला को सीएचसी मवई भेजा गया।

मोबाइल में पोर्न वीडियो देखता था आरोपी

आरोपी ने बताया कि उसके पिता ने तीन शादी की थी। मां की मौत के बाद वह उपेक्षित होकर सौतेली मां के साथ रहतना था। तकरीबन पांच साल पहले जब उसका विवाह हुआ तो पत्नी का गौना भी नहीं हुआ। इसी के बाद वह सूरत चला गया और तकरीबन छह माह तक वहां रहा। 4 दिसंबर को ही वह वापस बाराबंकी लौटा था। इसके बाद 5 दिसंबर को उसने दयारामपुरवा गांव में वृद्ध महिला के साथ घटना की कोशिश की। संदिग्ध के पास से मिले मोबाइल फोन में देखा गया कि वह पोर्न वीडियो काफी देखता था। संदिग्ध को लेकर रामसनेहीघाट पुलिस कई घटनाओं की पड़ताल के लिए भी पहुंची। संदिग्ध पुलिस को लेकर 17 दिसंबर को बाग में हुई महिला की हत्या के मामले में भी घटनास्थल पर पहुंचा। इसके बाद उसे 29 दिसंबर को हुई वृद्धा की हत्या के घटनास्थल पर भी ले जाया गया।

इस तरह से महिलाओं को बनाता था शिकार

आपको बता दें कि आरोपी सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच महिलाओं पर अटैक करता था। उसका शिकार 55 से 65 साल की महिलाएं होती थी। उन्हें सुनसान जगहों पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया जाता था। पहले उनके सिर और मुंह पर वार कर उन्हें बेहोश किया जाता था और उसके बाद पूरे कपड़े उतारकर रेप किया जाता। रेप के बाद आरोपी गला दबाकर महिलाओं की हत्या कर देता था।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामला: आशीष मिश्रा की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ