शाहजहांपुर से SP ने घोषित किया था महापौर का प्रत्याशी, BJP का दामन थामकर पार्टी को दिया बड़ा झटका

समाजवादी पार्टी ने 12 अप्रैल को महापौर प्रत्याशी के तौर पर अर्चना वर्मा के नाम की घोषणा की थी लेकिन नामांकन की आखिरी दिन से एक दिन पहले ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि नामांकन के आखिरी दिन से पहले उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि समाजवादी पार्टी ने इन्हें महपौर का प्रत्याशी भी घोषित किया था मगर रविवार को उन्होंने सपा से नाता तोड़कर हर किसी को चौंका दिया है। रविवार को लखनऊ में बीजेपी की सदस्यता भी ग्रहण कर ली है। इसकी वजह से समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई है।

12 अप्रैल को ही पार्टी ने प्रत्याशी के तौर पर किया था घोषित

Latest Videos

निकाय चुनाव में राज्य के शाहजहांपुर जिले से समाजवादी पार्टी ने अर्चना वर्मा को महापौर का प्रत्याशी बनाया था। साल 2005 में अर्चना वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। इतना ही नहीं वह चार बार विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा के बेटे राजेश वर्मा की पत्नी हैं। राजेश वर्मा साल 2022 के विधानसभा चुनाव में ददरौल सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी थे। 12 अप्रैल को ही सपा ने महापौर प्रत्याशी के तौर पर अर्चना वर्मा के नाम की घोषणा की थी।

दो साल पहले भी समाजवादी पार्टी को इसी तरह से मिला था धोखा

अर्चना वर्मा को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुटे थे मगर इस तरह से अर्चना ने अपना पाला बदल दिया। आपको बता दें कि दो साल पहले भी सपा इसी तरह से धोखा खा गई थी। दरअसल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को ऐसे ही झटका दिया था। इसी तरह से ऐन समय पर सपा प्रत्याशी वीनू सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। निकाय चुनाव में भी भाजपा ने पुराने दांव से समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है।

नगर निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशियों के लिए 75 सभाएं करेंगे CM योगी, 24 अप्रैल को कई जिलों में है कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश