नगर निकाय चुनाव में BJP प्रत्याशियों के लिए 75 सभाएं करेंगे CM योगी, 24 अप्रैल को कई जिलों में है कार्यक्रम

नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशियों के लिए 24 अप्रैल को प्रदेश के कई जिलों में सभाएं करेंगे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गाजियाबाद में जनसभा करेंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां तो तैयारी कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में 75 जनसभाएं करेंगे। सबसे पहले 24 अप्रैल को सहारनपुर, शामली और अमरोहा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रस्तावित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हर जिले में सीएम योगी का एक कार्यक्रम होगा। वहीं सभी जिलों से मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की चुनावी सभाओं की मांग की जा रही है।

गाजियाबाद में होगी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहली जनसभा

Latest Videos

भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगम के साथ जिला मुख्यालयों सहित बड़ी नगर पालिका परिषद व प्रमुख नगर पंचायतों में जीत का लक्ष्य रखा है। राज्य के सभी जिलों से सीएम योगी की सभाओं की मांग की जा रही है। वहीं पार्टी का चुनाव प्रबंधन शाखा में सीएम व दोनों डिप्टी सीएम सहित अन्य नेताओं के चुनावी दौरे तय किए जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री प्रतिदिन एक से अधिक जिलों में सभाएं करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहली चुनाव सभा 24 अप्रैल को गाजियाबाद में होगी।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी है स्टार प्रचारक

इन सबके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। यूपी में नगर निकाय चुनाव व विधानसभा के दो उपचुनावों की व्यस्तता की वजह से फिलहाल अभी उनका दो दिन का ही कार्यक्रम तय हुआ है। मुख्यमंत्री योगी 26 व 30 अप्रैल को कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी बदली हुई रणनीति के साथ काम करते हुए पहली बार इतनी संख्या में मुसलमानों को टिकट दे रही है। नगर निकाय चुनाव में करीबन ढाई सौ मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारे हैं। जिसमें वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा नगर निगम शामिल है।

विदेशी महिला की दर्दभरी कहानी, लव मैरिज करने के बाद पति ने घर से निकाला बाहर, अब ऐसे काट रही जिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde