
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां तो तैयारी कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में 75 जनसभाएं करेंगे। सबसे पहले 24 अप्रैल को सहारनपुर, शामली और अमरोहा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रस्तावित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हर जिले में सीएम योगी का एक कार्यक्रम होगा। वहीं सभी जिलों से मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की चुनावी सभाओं की मांग की जा रही है।
गाजियाबाद में होगी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहली जनसभा
भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव में सभी 17 नगर निगम के साथ जिला मुख्यालयों सहित बड़ी नगर पालिका परिषद व प्रमुख नगर पंचायतों में जीत का लक्ष्य रखा है। राज्य के सभी जिलों से सीएम योगी की सभाओं की मांग की जा रही है। वहीं पार्टी का चुनाव प्रबंधन शाखा में सीएम व दोनों डिप्टी सीएम सहित अन्य नेताओं के चुनावी दौरे तय किए जा रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री प्रतिदिन एक से अधिक जिलों में सभाएं करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पहली चुनाव सभा 24 अप्रैल को गाजियाबाद में होगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सीएम योगी है स्टार प्रचारक
इन सबके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं। यूपी में नगर निकाय चुनाव व विधानसभा के दो उपचुनावों की व्यस्तता की वजह से फिलहाल अभी उनका दो दिन का ही कार्यक्रम तय हुआ है। मुख्यमंत्री योगी 26 व 30 अप्रैल को कर्नाटक में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे। आपको बता दें कि बीजेपी बदली हुई रणनीति के साथ काम करते हुए पहली बार इतनी संख्या में मुसलमानों को टिकट दे रही है। नगर निकाय चुनाव में करीबन ढाई सौ मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारे हैं। जिसमें वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा नगर निगम शामिल है।
विदेशी महिला की दर्दभरी कहानी, लव मैरिज करने के बाद पति ने घर से निकाला बाहर, अब ऐसे काट रही जिंदगी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।