UP: 10 रुपये वाला पेन 95 में खरीदा! स्टेशनरी के नाम पर करोड़ों की लूट! पूर्व CMO ने उड़ाया सरकारी पैसा

Published : Apr 13, 2025, 09:36 AM IST
shahjahanpur health department scam cmo rk gautam corruption stationery purchase irregularities investigation

सार

Financial scam in Shahjahanpur health department: शाहजहांपुर स्वास्थ्य विभाग में बड़ा घोटाला! पूर्व सीएमओ के कार्यकाल में स्टेशनरी की खरीद में भारी गड़बड़ी। 10 रुपये का पेन 95 में खरीदा गया, जांच जारी!

Shahjahanpur health department scam: शाहजहांपुर के स्वास्थ्य विभाग में एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जो हर किसी को चौंका कर रख दिया है। पूर्व सीएमओ डॉ. आरके गौतम के कार्यकाल में स्टेशनरी और उपकरणों की खरीद में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। यह घोटाला अब जांच के घेरे में है और जिला प्रशासन द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है।

पेन की कीमत 10 रुपये, खरीदी 95 रुपये में!

जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 रुपये की कीमत वाला पेन 95 रुपये में खरीदा गया और इस मद में साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का गबन हुआ। राइटिंग पैड और फोल्डर की खरीद में भी इतनी ही राशि खर्च की गई। इसके अलावा, एक चार्ट पेपर 116 रुपये में खरीदा गया, जिस पर सवा चार लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए गए। इसी तरह पेंसिल, रबड़ और शार्पनर की खरीद में 19 लाख रुपये का बजट खर्च किया गया। इन अनियमितताओं ने स्वास्थ्य विभाग को सवालों के घेरे में डाल दिया है।

यह घोटाला जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण के दौरान पकड़ा गया, जिसके बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर चार सदस्यीय टीम ने जांच का जिम्मा संभाला। जांच में यह पुष्टि हुई कि इन खरीदों के लिए जिला स्वास्थ्य समिति से कोई अनुमोदन नहीं लिया गया था, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

कार्रवाई की संस्तुति, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

जांच के बाद डीएम ने पूर्व सीएमओ डॉ. आरके गौतम, पूर्व एसीएमओ डॉ. गोविंद स्वर्णकार, डॉ. मनोज मिश्रा, स्टोर इंचार्ज चीफ फार्मासिस्ट पवन गुप्ता, प्रधान सहायक संजय सिंह, लेखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश पांडेय और जिला प्रशासनिक अधिकारी रामकिशोर के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। इसके साथ ही, डॉ. आरके गौतम के तीन साल के कार्यकाल की पूरी खरीद की जांच और उनके खिलाफ सेवानिवृत्ति नियमों के तहत कार्रवाई की भी संस्तुति की गई है।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “पूर्व सीएमओ के कार्यकाल में मनमाने तरीके से खरीदारी की गई है। इस घोटाले को लेकर प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है।”

यह भी पढ़ें: अब IIT से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सफर सिर्फ 28 मिनट में, किराया भी बस ₹40!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर