यूपी वालों के लिए खुशखबरी: Saturday, Sunday नहीं इस Monday भी मिलेगी छुट्टी!

Published : Apr 13, 2025, 09:16 AM ISTUpdated : Apr 13, 2025, 09:30 AM IST
Public Holiday On 10 April

सार

Public Holiday on Ambedkar jayanti : 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर लखनऊ में विशेष आयोजन होंगे। सार्वजनिक अवकाश घोषित, मरीन ड्राइव से अंबेडकर पार्क तक पदयात्रा। जानिए क्या है खास तैयारी!

Ambedkar Jayanti 2025: 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में खास कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, ताकि पूरे प्रदेश में इस अवसर को गरिमापूर्वक मनाया जा सके। आइए जानते हैं कि इस खास दिन को लेकर क्या खास तैयारी की गई है।

आंबेडकर के विचारों को हर दिल तक पहुँचाने की यात्रा

13 अप्रैल को मरीन ड्राइव से अंबेडकर पार्क तक होने वाली भीम पदयात्रा एक ऐतिहासिक कदम है। यह यात्रा सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और माय भारत के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। इस यात्रा के दौरान डॉ. आंबेडकर के जीवन और उनके योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।

14 अप्रैल को यूपी के विभिन्न हिस्सों में विचार गोष्ठियाँ, श्रद्धांजलि कार्यक्रम और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई जैसे आयोजन किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर यह कार्यक्रम व्यापक रूप से आयोजित किए जाएंगे, जिसमें सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम लोग भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

सार्वजनिक अवकाश: प्रदेशभर में होगा विशेष आयोजन

बाबा साहेब के सम्मान में 14 अप्रैल को राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन विभिन्न स्थानों पर कलाकारों के लिए मंच तैयार किया जाएगा और लोग डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करेंगे। यह आयोजन न केवल बाबा साहेब को सम्मान देने का अवसर होगा, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का भी एक कदम होगा।

इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य डॉ. आंबेडकर के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है। 14 अप्रैल को होने वाले इन आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता और समरसता को बढ़ावा मिलेगा, और डॉ. आंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान को याद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: PM MODI करेंगे उद्घाटन! Lucknow-Kanpur Expressway से सिर्फ 40 मिनट में तय होगा सफर!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ