
Meerut crime news: यूपी के मेरठ में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। एक डॉक्टर जो मरीजों का इलाज कर रहा था, खुद ऐसी बर्बरता का शिकार हो जाएगा, इसका किसी ने अंदाजा भी नहीं लगाया था। तीन हमलावरों ने क्लीनिक में घुसकर न केवल डॉक्टर को पीटा बल्कि उसके साथ ऐसी क्रूरता की जिसे सुनकर रूह कांप उठे।
घटना मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक निजी क्लीनिक की है, जहां 42 वर्षीय डॉक्टर अपने क्लीनिक में मरीजों को देख रहे थे। शाम करीब 5 बजे तीन लोग अचानक वहां पहुंचे और गाली-गलौज शुरू कर दी। डॉक्टर ने विरोध किया तो हमलावरों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसके क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी।
यह भी पढ़ें: UP News : जिसे समझा था हमसफर, उसी ने रच दी साजिश! प्रेमिका ने प्रेमी को मौत के मुंह में धकेला
मारपीट के बाद दो हमलावरों ने डॉक्टर को पकड़ लिया और तीसरे आरोपी ने तेज धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले के बाद डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिक खून बहने के कारण उनकी हालत और बिगड़ती गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर को दिल्ली के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि डॉक्टर के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस वारदात को कई एंगल से देख रही है। शुरुआती जांच में अवैध संबंधों की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस ने किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: Shocking News : सुहागरात पर लहूलुहान हुआ दूल्हा! मांग का सिंदूर सूखने से पहले ही दुल्हन बनी विधवा!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।