बेपनाह मोहब्बत में जल्लाद बना प्रेमी: गर्म रॉड से प्रेमिका के गाल पर लिख दिया अपना नाम

यूपी के लखीमपुर खीरी से एक जल्लाद प्रेमी की क्रूरता सामने आई है। जहां प्रेमिका ने उसके साथ शादी नहीं करने से इंकार किया तो उसने उसे खौफनाक सजा दे डाली। लड़की के गाल पर लोहे के गर्म रॉड से अपना नाम लिख दिया।

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश). आशिक सच्चे प्यार को पाने के लिए क्या-क्या नहीं कर जाते। लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी से जो मामला सामने आया है वो रोंगटे खड़े कर देगा। यहां एक प्रेमिका के शादी करने से इंकार करने पर प्रेमी क्रूर बन गया। उसने लड़की के गाल पर लोहे के गर्म रॉड से अपना नाम लिख दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।

बेपनाह मोहब्बबत के बाद जल्लाद बना प्रेमी

Latest Videos

दरअसल, यह पूरी घटना धौरहरा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। जहां रहने वाले एक लड़का-लड़की एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बबत करते थे। इसी बीच प्रेमी ने प्रेमिका से पूछा की वह उसके साथ जिंदगी भर साथ रहना चाहता है। क्यो मेरे साथ शादी करेगी। लेकिन लड़की ने विवाह करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद तो लड़के को इस कदर गुस्सा आया कि उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला।

प्रेमिका ने पुलिस को सुनाई क्रूर प्रेमी की कहानी

वारदात के बाद लड़की ने आरोपी प्रेमी की शिकायत पुलिस थाने में जाकर की। युवती ने बताया कि बात 19 अप्रैल की है, जब वो गांव की दुकान पर किराने का सामान लेने के लिए गई थी। इसी दौरान अमन यानि प्रेमी उसे मिल गया और सुनसान इलाके में ले गया। जहां उसने मेरे हाथ-पैर बांधे और मुझसे जबरदस्ती शादी करने की जिद करने लगा। जब मैंने मना कर दिया तो मेरे साथ पहले तो गलत काम किया। इसके बाद लोहे की गर्म रॉड से चेहरा जला दिया। मैं चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन वो नहीं माना। ना ही कोई उसे बचाने के लिए आगे आया। बता दें कि मामले की जांच लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी (वेस्ट) पवन गौतम कर रहे हैं। जिन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस | AAP
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
Himachal Snowfall: हिमाचल में हर तरफ बर्फ की चादर,जन्नत का होगा अहसास #Shorts
SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल