7 फेरे के बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे के सामने रखीं 3 शर्तें, मेरी बेटी कभी पति से संबंध नहीं बनाएगी

Published : Jun 09, 2023, 03:33 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 03:48 PM IST
shocking  news in jhansi

सार

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से शादी के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दूल्हे के पिता ने दुल्हन बेटी को विदा करते वक्त दूल्हे के सामने तीन शर्तें रख दीं। एक शर्त थी कि उनके बेटी कभी पति से संबंध नहीं बनाएगी।

झांसी (उत्तर प्रदेश). अभी तक आपने शादियों में दहेज या स्वागत-सत्कार के लिए दूल्हे के पिता की शर्तें खूब सुनी होंगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। यहां दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी को विदा करते वक्त 3 शर्तें रख दीं, जिन्हें सुनकर दोनों के होश उड़ गए। इन तीन शर्तों में से एक शर्त ये थी कि दूल्हा उनकी दुल्हन की बेटी दूल्हे से कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी।

यह शॉकिंग मामला झांसी के जिले के बरुआसागर का

दरअसल, शॉकिंग मामला झांसी के जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र के सिनौरा गांव का है। 6 जून को यहां के निवासी मानवेंद्र की शादी गुरसरांय में रहने वाली लड़की के साथ। शाम को धूमधाम से बारात लड़के के घर पहुंची, दु्ल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर स्वागत-सत्कार किया। दूल्हा भी बहुत खुश था कि आखिरकार उसके जीवन भर साथ देने वाली पत्नी आज उसे मिल जाएगी। दूल्हे का इंतजार भी खत्म हुआ शादी के 7 फेरे भी हो गए। लेकिन जब वक्त दुल्हन की विदाई का आया तो लड़की के मुंह बोले पिता की तीन शर्तें सुनकर उसके होश उड़ गए।

जानिए दुल्हन के पिता ने दूल्हे के सामने रखीं ये तीन शर्तें

शादी की सभी रस्में पूरी होने के वक्त जब बेटी की डोली उठने लगी तो दुल्हन के पिता पहुंचे और दूल्हे के पिता के सामने अपनी तीन शर्तें रख दीं। पहली शर्त, थी उनकी बेटी यानि दुल्हन और दूल्हे के बीच कभी भी शारीरिक संबंध नहीं बनेंगे। दूल्हा इसके लिए जबरदस्ती नहीं करेगा। दूसरी शर्त, दुल्हन अपने साथ अपनी छोटी बेटी को भी ससुराल लेकर जाएगी। वहीं तीसरी और आखिरी शर्त, पिता ने कहा कि वह कभी भी अपनी बेटी के घर यानि ससुराल आ-जा सकता है कोई रोक-टोक नहीं होनी चाहिए। दो शर्तें तो लड़के वालों ने मान ली, लेकिन संबंध बनाने वाली शर्त से उन्होंने इंकार कर दिया। बस दूल्हे के इंकार करते ही दुल्हन को गु्स्सा आ गया ओर उसने साथ जाने से मना कर दिया। दूल्हे के साथ नहीं, बल्कि अपने पिता के साथ घर आ गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर