
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश). एक तरफ भारत चांद पर पहुंच गया है, दूसरी ओर देश में कई ऐसे भी लोग हैं, अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। ऐसी ही एक खबर यूपी के बुलंदशहर से सामने आई है। जहां एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई, तो परिवार के लो उसे जिंदा करने की आस में गंगा नदी किनारे रस्सी से बांधकर लटका दिया। लोगों को लगता है कि ऐसा करने से वह जीवित हो जाएगा, इसलिए उन्होंने उसका अंतिम संस्कार नहीं किया।
शव को यूं पानी में लटकाओ तो वो जिंदा हो जाएगा...
दरअसल, यह शॉकिंग घटना बुलंदशहर के आहार थाना क्षेत्र के जयरामपुर कुदैना गांव की है। जहां 26 अप्रैल को 20 वर्षीय मोहित की सांप के काटने से मौत हो गई थी। परिजन किसी की सलाह पर युवक का शव मुक्तिधाम ले जाने की बजाए गंगा नदी के पास लेकर पहुंच गए। जहां लाश को रस्सियों से बांधकर पानी में लटका दिया। क्योंकि लोगों ने उनसे कहा था कि अगर बॉडी को इस तरह पानी में डाला जाए तो सांप का जहर कम हो जाएगा। यानि मृत युवक जिंदा हो जाएगा।
अंधविश्वास का यह वीडियो तेजी से वायरल
अब एक सप्ताह बाद अंधविश्वास की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले पर अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है। मीडिया ने जब सवाल किया तो अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
जानिए कब शरीर में पहुंचा जहर
इस पूरे मामले पर गांव के लोगों का कहना है कि मोहित 26 अप्रैल को अपने खेत पर काम करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। घबराए परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। तभी कुछ लोगों ने परिवार से कह दिया कि यदि में गंगा के पानी में बॉडी रखी जाए तो सांप के जहर का असर खत्म हो सकता है और मृत युवक जीवित हो जाए शायद।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।