Shubhanshu Shukla : 5 पॉइंट्स में जानिए प्यार, पढ़ाई और परिवार की पूरी कहानी

Published : Jun 25, 2025, 03:44 PM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 04:46 PM IST
Shubhanshu Shukla Indian Experiment

सार

nasa axiom mission 4 launch : इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, एक्सिओम मिशन-4 के तहत ISS के लिए उड़ाने भर चुके हैं। वह स्पेस स्टेशन पहुंचकर इतिहास रचेंगे। आइए जानते हैं उनके परिवार, पत्नी और निजी जिंदगी के बारे में…

shubhanshu shukla biography education qualification family details : लखनऊ के शुभांशु शुक्ला आज पूरे देश के लिए गौरव बन गए हैं। क्योंकि वह एक्सिओम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान जो भर चुके हैं। उनके साथ तीन अन्य एस्ट्रोनॉट भी स्पेस स्टेशन जा रहे हैं।  शुभांशु स्पेस मिशन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैप्टन शुभांशु शुक्ला की फैमिली और उनकी निजी जिंदगी के बारे में...

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

एक्सिओम मिशन-4 के पायलट शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। शुभांशु के पिता शंभूनाथ शुक्‍ला रिटायर्ड सरकारी अफसर हैं। 1986 के जन्में शुभांशु ने स्कूली पढ़ाई लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से की है। इसके बाद 16 साल की उम्र में उनका चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में हुआ। वह 2006 में वायु सेना में शामिल हुए हैं। उन्हें 2000 से ज्यादा घंटे फाइटर जेट्स उड़ाने का अच्छा खासा एक्सपीरियंस है।

कौन हैं शुभांशु शुक्ला की पत्नी

शुभांशु शुक्‍ला की इस कामयाबी पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। शुभांशु की इस सफल करियर के पीछे उनकी पत्‍नी डॉक्‍टर कामना मिश्रा का भी बड़ा हाथ है। कामना पेशे से डेंटिस्‍ट हैं। वह अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहती हैं। बता दें कि शुभांशु और कामना स्‍कूल के समय के दोस्‍त हैं। कॉलेज में आने के बाद दोनों की दोस्‍ती का रिश्‍ता प्‍यार में बदला और फिर उन्‍होंने शादी कर ली।

शुभांशु शुक्ला के परिवार में कौन-कौन

 शुभांशु शुक्ला पर आज हर भारतीय को गर्व हो रहा है। वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनकी फैमिली में पिता एसडी शुक्ला, मां आशा शुक्ला, बहन शुचि मिश्रा हैं। वहीं उनकी पत्नी कामना मिश्रा, जो कि पेशे से एक डॉक्टर हैं, वह डेंटिस्ट हैं। शुभांशु का एक 6 साल का बेटा भी है।

कितने पढ़े लिखे हैं शुभांशु शुक्ला

1. साल 2001 में लखनऊ के अलीगंज स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की।

2. साल 2003 में शुभांशु शुक्ला का एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) में चयन हुआ।

3. साल 2006 को शुभांशु भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलट बने।

4. साल 2019 में उन्हें अपनी मेहनत और लगन की दम पर विंग कमांडर की रैंक प्राप्त हुई।

5. शुभांशु शुक्ला के पिता और परिवार उन्हें डॉक्टर या सिविल सेवा में भेजना चाहते थे।

परिवार शुभांशु को बनाना चाहते थे डॉक्टर

शुभांशु शुक्ला को उनके परिवार वाले डॉक्टर बनाना चाहते थे, पिता ने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका बेटा आर्मी में जाएगा। लेकिन शुभांशु भारतीय सेना में अफसर बनना था। इसलिए तो परिवार को बिना बताए एनडीए का फार्म भर दिया। किस्मत ने साथ दिया और उनका चयन एसएसबी और एनडीए दोनों में हो गया। वह सेना में शामिल होने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य हैं।

शुभांशु शुक्ला के सीक्रेट

1. शुभांशु के पिता का कहना है कि शुभांशु ने जब NDA का फॉर्म भरा तो परिवार के किसी मेंबर कुछ नहीं बताया था। हमें इस बारे में उस वक्त पता चला जब उसका NDA में सिलेक्शन हो गया। कामयाब होने पर उसने यह बात परिवार से शेयर की थी।

2. शुभशुं शुक्ला के पत्नी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शुभशुं बेहद शर्मीले नेचर के हैं। ज्यादा किसी ने बात नहीं करते हैं।

3. शुभशुं शुक्ला का सबसे बड़ा सीक्रेट उनकी लव स्टोरी है। शुभांशु और उनकी पत्नी कामना एक ही स्कूल में पढ़ते थे। तीसरी क्लास में दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। कॉलेज में प्रपोज किया और आज से 7 साल पहले शादी कर ली।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक