सीतापुर: युवक-युवती ने बबूल के पेड़ से फांसी लगाकर दी जान, 10 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Published : Jan 22, 2023, 04:08 PM IST
Sitapur crime news

सार

यूपी के सीतापुर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक-युवती के बीच में तकरीबन दस सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं थे।

सीतापुर: लहरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दारापुर गांव में प्रेमी युगल रस्सी के सहारे लटके हुए पाए गए। युवक-युवती ने बबूल के पेड़ पर दो अलग-अलग रस्सियों से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं इस बीच गांव में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

शादी के लिए राजी नहीं थे घरवाले

प्राप्त जानकारी के अनुसार दारापुर निवासी 20 वर्षीय अंकुल पुत्र विनोद भार्गव का गांव की ही 20 वर्षीय कांति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। तकरीबन 10 वर्षों से चल रहे इस प्रेम प्रसंग के बाद दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थी। बिरादरी अलग होने के चलते दोनों के परिजनों द्वारा शादी से इंकार किया जा रहा था। इसी बात से आहत होकर दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों का शव बबूल के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया।

पुलिस ने लोगों से की शांति व्यवस्था की अपील

रविवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो उन्हें अंकुल के घर के पास ही बबूल के पेड़ पर दोनों का शव लटकता हुआ दिखाई दिया। आनन-फानन में दोनों के परिजनों और पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया। मामले को लेकर सीओ सुजीत दुबे के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का मामला प्रकाश में आ रहा है। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामला प्रेम प्रसंग और दो बिरादरियों से संबंधित होने के चलते ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की गई है।

तमंचे के बल पर घर में घुसकर युवती से गैंगरेप, पीड़ित मां ने मुरादाबाद पुलिस से जाकर की शिकायत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ