
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कई दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोगों को आनंदित कर रहे हैं और कुछ विचलित। सोशल मीडिया पर वायरल एक परेशान कर देने वाले एक वीडियो में एक बुजुर्ग दंपती रोता हुआ दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस कुंभ में अकेले बैठे इस दंपती को इनके बच्चे ने छोड़ दिया है। बुजुर्ग महिला वीडियो में कहती हुई दिख रही है कि उसकी तीनों बहुएं बहुत दुष्ट हैं।
ये दंपती एक युवक से अपनी कहानी साझा करते हुए बताता है कि उन्हें उनके बच्चों ने ही बेसहारा छोड़ दिया। ताउम्र अपने बच्चों को पालने के लिए संघर्ष करने वाले इस बुजुर्ग दंपती की आंखों में अब आंसू हैं। महिला जहां जोर-जार रो रही है वहीं बुजुर्ग खामोश हैं।
यह भी पढ़ें: 7 बच्चों के पिता ने तीन बच्चों की मां से की शादी, बारात में जमकर नाचे बच्चे
बुजुर्ग दंपती कहते हैं कि वो लड़कर घर से नहीं आए हैं बल्कि घर छोड़कर आए हैं। बुजुर्ग कहता है- तीन बहुएं है तीनों दुष्ट हैं, हमने बच्चों से कह दिया हमारे शहर में कुंभ चल रहा है, हमें वहीं छोड़ दो। इस वीडियो के सामने आने के बाद कुछ लोगों ने इस दंपती की आर्थिक मदद भी की है।
हालांकि, इस दंपती के परिवार का पक्ष अभी सामने नहीं आया है और सोशल मीडिया पर लोग कयास ही लगा रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में समाज की जो सच्चाई सामने आई है वो नई नहीं है। ना बेसहारा छोड़ दिए गए इन बुजुर्गों की कहानी नई है। कई मामलों में बच्चे मां-बाप को बुजुर्ग होने पर वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।