उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रॉपर्टी के विवाद में बेटे ने अपने पिता को ही मार डाला। कहासुनी के बाद बेटे ने पिता के सिर पर लाठी से वार कर चाकू से गला रेत दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में प्रॉपर्टी के विवाद में एक बेटे ने अपने पिता की ही हत्या कर दी। अतरसुइया थाना क्षेत्र के मीरापुर काली मंदिर के पास पिता से संपत्ति को लेकर हुए झगड़ा खूनी हो गया। विवाद में बेटे ने पिता के सिर पर मोटी लकड़ी से वार कर उसे अचेत कर दिया। इसके बाद युवक ने पिता के गले पर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया।
संपत्ति को लेकर बड़े बेटे से था झगड़ा
अतरसुइया के हंसराज सिंह (65) बिजली विभाग से रिटायर हुए थे। उनके दो बेटे हैं धीरेंद्र और देवेंद्र। बड़े बेटे धीरेंद्र से हंसराज का मकान के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था। गुरुवार रात में धीरेंद्र की पिता से कहासुनी होने लगी। झगड़ा बढ़ा तो दोनों के बीच हाथारपाई शुरू हो गई। इसी दौरान धीरेंद्र ने पिता के सिर पर लकड़ी के पाये से हमला कर दिया। इस पर हंसराज घायल होकर जमीन गिर गया। इसके बाद भी आरोपी धीरेंद्र का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने चाकू से गले पर वार कर पिता की हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें. Murder in Alwar: नशा करने से रोकने वाली मां को मौत आने तक पीटता रहा बेटा
आरोपी बेटा गिरफ्तार
घर में शोरशराबा सुनकर पड़ोसी भी वहां आ गए। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। खून से लथपथ हंसराज को स्वरूपरानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी धीरेंद्र को जब छोटे भाई और मां ने रोकने की कोशिश की तो उसने उनपर भी हमला कर दिया। दोनों ने घर के अंदर भागकर जान बचाई। आरोपी ने बताया कि पिता उसको प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं देना चाहते थे। कई बार कहने के बाद भी वह बंटवारा नहीं कर रहे थे।