सनकी बेटे ने हथौड़ा मारकर कर दी मां की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया शव

Published : Aug 17, 2024, 07:18 PM ISTUpdated : Aug 17, 2024, 07:19 PM IST
Sonbhadra UP

सार

सोनभद्र में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर शव जला दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शुक्रवार रात को एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पेट्रोल डालकर उनका शव जला दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाकर शव को कब्जे में ​लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

सनकी बेटे ने पीट पीटकर की हत्या

बताया जा रहा है कि 50 वर्षीय महिला कमलेश देवी शुक्रवार रात करीब 8 बजे अपने घर में काम कर रही थी। तभी उसका बेटा किशुन बिहारी कहीं से घर में आया और मां के साथ मारपीट करने लगा। इसी बीच उसकी नजर कमरे में पड़े हथौड़े पर पड़ी तो उसने ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई।

पेट्रोल डालकर लगा दी आग

महिला की मौत के बाद आरोपी ने शव को कपड़े से लपेटकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना को देख पड़ोसी दंग रह गए। उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आग बुझाई। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल चल रही है। जल्द ही महिला की मौत की वजह सामने आ जाएगी।

यह भी पढ़ें : बंटी-बबली का खेल खत्म: 17 साल बाद गुजरात से पकड़ाए पति-पत्नी

दिल दहला देने वाली घटना से फैली दहशत

इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। आसपास के लोग भी इस घटना से भयभीत है। क्योंकि लोगों को लग रहा है कि आरोपी किसी के साथ भी ऐसी वारदात कर सकता है। क्योंकि वह सनकी टाइप का लड़का है। लोगों का मानना है कि उसने बे वजह अपनी ही मां को मार डाला है।

यह भी पढ़ें : दूसरे की बीवी के साथ संबंध बना रहा था सिपाही, अचानक पहुंच गया पति

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा