
Lucknow Policeman Wife Suicide: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने समाज, रिश्तों और भरोसे, तीनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। महज़ चार महीने पहले प्रेम-विवाह कर सात फेरे लेने वाली सौम्या की ज़िंदगी अचानक इतनी बदल जाएगी, किसी ने नहीं सोचा था। एक मुस्कुराती हुई दुल्हन, जिसने प्यार से घर बसाया था, आज उसकी विदाई एक चुपचाप ताबूत में हो गई।
बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने रविवार को लखनऊ के मामपुर बाना स्थित किराए के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। लेकिन ये सिर्फ एक आत्महत्या नहीं थी। सौम्या ने अपनी मौत से कुछ देर पहले इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह रोते हुए अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाती दिखाई दी।
यह भी पढ़ें: अवसानेश्वर मंदिर में क्या बंदर बना मौत की वजह? जानें कैसे मचा करंट और भगदड़ का तांडव
वीडियो में सौम्या की आवाज़ कांप रही थी, आंखों में आंसू और चेहरे पर टूटा भरोसा साफ दिख रहा था। उसने कहा कि उसके पति अनुराग उस पर दूसरी शादी के लिए दबाव बना रहे थे। मारपीट, मानसिक उत्पीड़न और जेठ द्वारा धमकी देने की बातें उसने साफ-साफ कही। इतना ही नहीं, उसने दावा किया कि एक वकील ने उसके पति को यह तक कहा “मार डालो, मैं बचा लूंगा।”
सौम्या और अनुराग की मुलाकात एक प्रेम कहानी की तरह शुरू हुई थी। परिवार की सहमति से दोनों ने चार महीने पहले शादी की थी। लेकिन शादी के बाद ही ससुरालवालों का व्यवहार बदल गया। सौम्या के मुताबिक, दहेज न लाने को लेकर उसे रोज ताने मिलते थे, और धीरे-धीरे उसके साथ दुर्व्यवहार शुरू हो गया।
सवाल उठता है कि अगर सौम्या सोशल मीडिया पर इतना कुछ कह रही थी, तो क्या उसकी मदद की कोई संभावना नहीं थी? क्या उसका वीडियो देखने के बाद भी कोई नहीं पहुंच सका उसे बचाने? ये वो सवाल हैं जिनका जवाब अब सिर्फ जांच ही दे सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही बीकेटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एडीसीपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि वीडियो में लगे आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। सौम्या के मायकेवालों को सूचना दे दी गई है, जो मैनपुरी से लखनऊ पहुंच चुके हैं। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बरेली वालों के लिए खुशखबरी! चौबारी में खुलेगा नया बस अड्डा, जाम से मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।