लखनऊ से वंदना मिश्रा समेत सपा के 8 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी घोषित, रालोद ने भी किया बड़ा ऐलान

Published : Apr 13, 2023, 10:04 AM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 01:00 PM IST
Samajwadi Party

सार

समाजवादी पार्टी की ओर से 8 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच रालोद ने ऐलान किया गया है कि पार्टी नगर निकाय चुनाव सपा के साथ गठबंधन में लड़ेगी।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार की देर शाम आठ नगर निगमों में महापौर के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया। इस दौरान लखनऊ से वंदना मिश्रा के नाम पर मुहर लगी। इससे पहले महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्षों के नाम को लेकर पार्टी में बैठकों का दौर भी जारी रहा। इस दौरान अलग-अलग नामों पर चर्चा हुई।

इन प्रत्याशियों के नामों का हुआ ऐलान

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। लखनऊ से उम्मीदवार बनाई गई वंदना मिश्रा प्रो. रमेश दीक्षित की पत्नी हैं। वहीं पार्टी ने गोरखपुर से काजल निषाद, मेरठ से विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि झांसी से रघुवीर चौधरी, शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा, अयोध्या से आशीष पांडेय, फिरोजाबाद से मशरूर फातिमा को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं तिलहर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए लाल बाबू और कुंदरकी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शामीना खातून को प्रत्याशी बनाया गया।

सपा ने ऐलान के अगले ही दिन बदले कुछ प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने टिकट के ऐलान के अगले ही दिन कुछ प्रत्याशियों को बदल दिया। इसको लेकर लिस्ट जारी की गई। आपको बता दें कि कानपुर महानगर से घोषित प्रत्याशी वन्दना बाजपेयी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं झांसी से रघुवीर चौधरी का टिकट निरस्त करते हुए सतीश जतारिया पूर्व विधायक को झांसी का महापौर प्रत्याशी घोषित किया गया।

 

सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी रालोद

वहीं इस बीच रालोद की ओर से ऐलान किया गया कि पार्टी सपा के साथ गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ेगी। अनिल दुबे की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि रालोद के सभी उम्मीदवार हैंडपंप चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग में राष्ट्रीय लोकदल मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत है और राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा कोई भी रिव्यू नहीं किया गया है। अनिल दुबे ने कहा कि पार्टी में उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन जारी है। जल्द ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा। आपको बता दें कि रालोद ने यूपी विधानसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में ही लड़ा था। उसके बाद ही ऐलान किया गया था कि यह गठबंधन आगे भी जारी रहेगा। 

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक की होगी पेशी, पुलिस मांगेगी रिमांड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ