संभल हिंसा केस में सपा सांसद को कोर्ट से राहत, अब 9 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

Published : Aug 08, 2025, 01:08 PM IST
ziaur rahman barq jama masjid survey controversy police chargesheet

सार

SP MP Ziaur Rahman Barki News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को राहत दी, निचली अदालत की कार्यवाही व चार्जशीट पर रोक लगाई। राज्य सरकार से तीन हफ्तों में जवाब तलब, अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।

Sambhal Violence Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल के सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को बड़ी राहत देते हुए निचली अदालत की अग्रिम कार्यवाही पर रोक लगा दी है। साथ ही, पुलिस द्वारा दाखिल की गई उस चार्जशीट पर भी रोक लगा दी गई है, जिसमें सांसद का नाम शामिल था। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से तीन हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी।

हाईकोर्ट में सपा सांसद के पक्ष में मजबूत दलीलें

सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क की ओर से पूर्व अपर महाधिवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह, विनीते विक्रम और इक़बाल अहमद ने अदालत में तर्क रखे। वहीं, राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने अपना पक्ष रखा। याचिका में संभल हिंसा प्रकरण की चार्जशीट को चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ें: फ्री बस टिकट! रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने बहनों को दिया जबरदस्त गिफ्ट, जानिए कब तक फ्री है यात्रा?

24 नवंबर की हिंसा, जिसने हिला दिया था संभल

पिछले साल 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। भीड़ ने पथराव और फायरिंग की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई थी।

चार्जशीट में सांसद समेत 23 के नाम

इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने इस साल जून में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क, जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत कुल 23 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

12 एफआईआर, साजिश का आरोप और गिरफ्तारी, 9 सितंबर को अगली सुनवाई

घटना के बाद कुल 12 एफआईआर दर्ज हुईं, 7 पुलिस की ओर से और 5 आम जनता की शिकायत पर। सांसद पर 335/24 के तहत हिंसा की साजिश रचने का अभियोग लगाया गया था और कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। हाईकोर्ट ने निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगाकर राज्य सरकार से तीन हफ्तों में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 9 सितंबर को होगी, जिसमें सरकार का पक्ष भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में नकली सरसों तेल और टाटा नमक फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऐसे चलता था खेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ