Barabanki Fake Mustard Oil Racket : बाराबंकी के मसौली में नकली सरसों तेल और टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस व खाद्य विभाग की छापेमारी में एक्सपायर्ड तेल, नकली नमक व नामी ब्रांड्स के फर्जी उत्पाद बरामद, परिसर सील कर जांच शुरू।
Fake Products Factory In UP: रक्षाबंधन से पहले बाजार में मिलावटी और नकली सामान पर लगाम कसने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को तहसील नवाबगंज के मसौली क्षेत्र में एक बड़े नकली उत्पाद निर्माण गिरोह का पर्दाफाश हुआ। थाना मसौली पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने समृद्ध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के परिसर में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। यहां खुले सरसों तेल को पतंजलि और फार्च्यून ब्रांड की बोतलों में भरकर बेचा जा रहा था।
एक्सपायर्ड तेल और नकली नमक का खेल
जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि एक्सपायर्ड सरसों का तेल भी नई बोतलों में पैक कर बाजार में भेजा जा रहा था। टीम को करीब 5 क्विंटल खुला नमक मिला, जिसे टाटा नमक के पैकेट में भरकर बेचा जा रहा था। मौके से तेजा और बेस्ट जैसे स्थानीय ब्रांड्स के रैपर भी बरामद हुए, जिन्हें फाड़कर टाटा ब्रांड में बदला जा रहा था। खाद्य विभाग ने सभी नमक के नमूने जांच के लिए संग्रहित कर बाकी स्टॉक सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें : फ्री बस टिकट! रक्षाबंधन पर योगी सरकार ने बहनों को दिया जबरदस्त गिफ्ट, जानिए कब तक फ्री है यात्रा?
नामी ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट भी बरामद, बिना लाइसेंस फैक्ट्री, तुरंत सील
छापे के दौरान हार्पिक, फेवीकोल, दंतकांति टूथपेस्ट और एवरयूथ फेस क्रीम जैसे लोकप्रिय उत्पादों के नकली रैपर, भरी और खाली बोतलें भी भारी मात्रा में मिलीं। मौके पर मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम मनोज कुमार वर्मा निवासी मसौली बताया, लेकिन जांच में सामने आया कि यह फैक्ट्री रवि चौरसिया निवासी चौरी चौरा, गोरखपुर द्वारा संचालित की जा रही थी।
छापे के समय परिसर में कोई खाद्य लाइसेंस या पंजीकरण नहीं मिला। इसके चलते मौके पर ही खाद्य कारोबार पर रोक लगाते हुए पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया गया। कंपनी के प्रतिनिधि ने कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत थाना मसौली में दर्ज कराई।
जब्त सामान का विवरण:
- 75 लीटर खुला सरसों तेल (₹11,250)
- पतंजलि नाम से 30 लीटर तेल (₹4,500)
- 525 किलो खुला नमक (₹10,000)
- टाटा नाम से 492 किलो नमक (₹15,000)
कुल जब्ती का मूल्य लगभग ₹41,000 आंका गया।
सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसी अभियान के तहत तहसील फतेहपुर के निगोहा पुल कुर्सी रोड से पेड़ा और सोनपापड़ी के 2 नमूने, तथा बाबागंज से बेसन लड्डू, पनीर और पेड़ा के 3 नमूने भी जांच के लिए संग्रहित किए गए हैं। सभी नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP में विज्ञापन नियमों में बड़ा बदलाव-अब 15 साल तक मिलेगी मंजूरी, जानें क्या होगा असर?
