भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट केस: NIA-ATS की स्पेशल कोर्ट ने 7 आतंकियों को सुनाई फांसी की सजा, 1 को उम्रकैद

एनआइए-एटीएस कोर्ट ने 7 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं मामले में 1 आतंकी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने सोमवार को ही मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Contributor Asianet | Published : Mar 1, 2023 4:12 AM IST

लखनऊ: आइएसआइएस के खुरासान माड्यूल से जुड़े हुए 7 आतंकियों को एनआइए/एटीएस की विशेष अदालत ने मंगलवार की देर शाम को फांसी की सजा सुनाई। इसी के साथ 1 आतंकी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। आपको बता दें कि बम विस्फोट की साजिश रचने के मामले में 8 आतंकी मो. फैसल, गौस मोहम्मद खान, मो. अजहर, आतिक मुज्जफर, मो. दानिश, सैय्यद मीर हसन, आसिफ इकबाल और मो. आतिफ दोषी पाए गए थे। इन सभी के द्वारा अलग-अलग शहरों को दहलाने की कोशिश की जा रही थी। इसी कड़ी में इन पर कानपुर-उन्नाव रेलवे ट्रैक पर बम रखने का भी आरोप है।

एक दिन पहले ही सुरक्षित रख लिया गया था फैसला

Latest Videos

आपको बता दें कि इन आतंकियों की सजा का फैसला विशेष जज विवेकानंद शरण त्रिपाठी की ओर से एक दिन पहले ही सुरक्षित कर लिया गया था। मंगलवार को यह सभी एक बार फिर से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाए गए। देर शाम इन सभी को सजा सुनाई गई। सजा सुनाए जाने के बाद एडीजीसी ललित कुमार दीक्षित ने बताया कि मो. फैसल, गौस मोहम्मद खान, मो. अजहर, अतिफ मुज्जफर, मो. दानिश, सैय्यद मीर हसन, आसिफ इकबाल उर्फ राकी को फांसी की सजा दी गई है। जबकि मो. आतिफ इरानी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

30 दिनों के भीतर कर सकेंगे अपील

दरअसल आतिफ का अपराध अन्य आतंकियों की तरह से जघन्य नहीं पाया गया। इसी के चलते उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अन्य दोषियों को कोर्ट ने देश विरुद्ध युद्ध का प्रयत्न करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। फांसी की सजा की पुष्टि के लिए मामले की समस्त पत्रावलियों को अविलंब हाईकोर्ट के पास भेजने के लिए भी कहा। इस बीच आतंकी 30 दिनों के भीतर निर्णय के खिलाफ अपील भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि 8 मार्च 2017 को मामले में थाना एटीएस में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में गिरफ्तार आतंकियों के पास से कई असलहे बरामद हुए थे। आतंकियों के पास से आइएसआइएस का झंडा, 8 पिस्टल, 4 चाकू, 630 कारतूस, 62 खोखा, सोने के सिक्के, नकद रुपए, विदेशी मुद्रा, चेक, पासपोर्ट समेत अन्य चीजे बरामद हुई थीं।

उमेश पाल हत्याकांड: चांद बाबा से लेकर विधायक राजू पाल की हत्या तक ऐसे बढ़ता चला गया अतीक अहमद का खौफ

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts