
Special Train To Prayagraj: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए दुखद भगदड़ घटना के एक दिन बाद उत्तर रेलवे ने भविष्य में ऐसे किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए कई उपायों को लागू किया है। रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि प्रयागराज जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलाई जाएंगी।
मंत्रालय ने नई दिल्ली स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी है। इससे रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी और यात्रियों को ट्रेन में सुरक्षित बैठाने में भी सहायता प्राप्त होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले घंटों में परिचालन दक्षता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से दंडी स्वामियों की विदाई, संगम में किया आखिरी स्नान
प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, रविवार शाम 7 बजे तक तीन विशेष ट्रेनें चलाई गईं। इनमें से एक विशेष ट्रेन दरभंगा जाने वाली थी, जो प्रयागराज के रास्ते जाती है, और दो अन्य विशेष ट्रेनें सीधे प्रयागराज की दिशा में थीं। इसके अलावा, रात 9 बजे भी एक और विशेष ट्रेन चलाई गई। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसा प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए 17 फरवरी को पांच और विशेष ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। रेलवे अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।