UP Weather News: एक बार फिर बदलेगा मौसम, 17 फरवरी को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, देखें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

सार

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है। इससे तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 से 21 फरवरी के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में सुबह और रात के समय हल्का कोहरा छाने की संभावना है। हालांकि, 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पश्चिमी भागों में बारिश हो सकती है।

देर रात और सुबह कुछ जिलों में कोहरे की संभावना

16 फरवरी को प्रदेशभर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन देर रात और सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा रह सकता है। मौसम विभाग ने 19 फरवरी तक किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं, आगामी दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ में भी 19 फरवरी तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: होली से पहले UP में शराब पर डिस्काउंट का क्रेज, ठेकों के बाहर उमड़ी भीड़!

Latest Videos

17 फरवरी को एक्टिव होगी नया पश्चिमी विक्षोभ

17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे 20 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाने की संभावना है। 21 फरवरी को प्रदेशभर में फिर से मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आंखों में आंसू और... नेवी अफसर विनय के पार्थिव शरीर से लिपट गई पत्नी । Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Tourist Attack के बाद Pakistan पर भड़के लोगों ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन