जाम छलकाना अब पड़ेगा महंगा, नई आबकारी नीति लागू होने पर यूपी में महंगी होगी शराब

Published : Jan 29, 2023, 05:16 PM IST
agra

सार

योगी सरकार की ओर से मंजूर की गई नई आबकारी नीति के तहत शराब का ठेका लेने वाले दुकानदारों को 10 फीसदी ज्यादा शराब बेचनी होगी। वहीं नई नीति के तहत 1 अप्रैल से देशी, अंग्रेजी और बियर की कीमतों में इजाफा होगा।

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है। शनिवार को सीएम योगी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक की गई थी। बता दें कि नई आबकारी नीति 2023-24 में शराब और बीयर की दुकानों लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ाई गई है। वहीं यह बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल से लागू होगी। अगले वित्तीय वर्ष यानि की 1 अप्रैल से सभी को शराब व बीयर 10 फीसदी ज्यादा बेचना होगा। नई आबकारी नीति अंग्रेजी शराब की दरों में 10 रुपए और देशी शराब में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी। वहीं बीयर के दामों में भी 5 से 7 रुपए की वृद्धि की गई है।

जेब पर भारी पड़ेगा शौक

बता दें कि अगले वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार ने आबकारी विभाग से करीब 45 हजार करोड़ रुपए का राजस्व जुटाने का लाभ तय किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लाभ से नया लाभ पांच हजार करोड़ अधिक है। इसके अलावा लाइसेंस फीस में भी 1 लाख रुपए का इजाफा किया गया है। बता दें कि मॉडल शॉप पर बैठाकर शराब पिलाए जाने पर 2 लाख की जगह 3 लाख रुपए का शुल्क देना होगा। वहीं नई आबकारी नीति में देशी एवं अंग्रेजी शराब‚ बीयर की दुकानों और मॉडल शॉप खुलने और बंद होने का समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं विशेष अवसरों पर पहले से शासन की अनुमित के साथ बिक्री के समय में वृद्धि की जा सकेगी।

कैबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

बता दें कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नयी आबकारी नीति को मंजूरी दी गई है। नई नीति लागू होने के बाद राज्य सरकार को करीब 45 हजार करोड़ का राजस्व मिल सकता है। पिछले साल यह लक्ष्य 40 हजार करोड़ था। 1 अप्रैल से 25 फीसदी तीव्रता वाली देसी शराब के 200 ML एमएल के पैकेट 50 से बढ़कर 55 रुपए और 36 फीसदी तीव्रता वाली शराब के 200 ML के पैकेट के दाम में 65 से 70 रुपए का इजाफा होगा। वहीं 42.8 फीसदी तीव्रता वाले 200 ML के पैकेट के दाम बढ़कर 75 से 80 रुपए हो जाएंगे।

आगरा के 'जोशीमठ' में जर्जर मकानों को तोड़ने में सेना करेगी मदद, 8 मकान किए गए चिन्हित देखें Photos

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ