गोरखपुर: बाल-बाल बचे कारागार मंत्री सुरेश राही, ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी काफिले की गाड़ी को टक्कर

यूपी के गोरखपुर में कारागार मंत्री सुरेश राही के काफिले को ट्रैक्टर ट्ऱॉली ने टक्कर मार दी। इस बीच कुछ लोगों को मामूली चोट भी आई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

अनूप शुक्ला

गोरखपुर: जनपद में रविवार दोपहर लखनऊ से आ रहे कारागार मंत्री सुरेश राही के काफिले की गाड़ी को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। जिससे पीछे से आ रही मंत्री की कार और अन्य गाडियां एक दूसरे से टकरा गई। दुर्घटना में मंत्री के हाथ में हल्की चोट भी आई है। दुर्घटना में निजी सचिव और सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से मामले में पड़ताल की जा रही है। इस बीच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया है।

Latest Videos

ऐसे हुआ हादसा

कारागार मंत्री सुरेश राही रविवार की दोपहर देवरिया जाने के लिए लखनऊ से अपने काफिले के साथ निकले। दोपहर दो बजे वह सहजनवां पहुंचे। यहां लखनऊ हाईवे पर आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने मंत्री के काफिले में चल रही पुलिस की जीप में ठोकर मार दी। चालक ने बचने के लिए ब्रेक लगाया तो पीछे चल रही मंत्री की गाड़ी भिड़ गई। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। पुलिस को भी वहां पर मशक्कत का सामना करना पड़ा। 

पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को हिरासत में लिया

संयोग ठीक रहा कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसओ सहजनवां अपनी गाड़ी से मंत्री को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से शहर लाया गया। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि ट्राली पर ईंट लदी थी। ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के बाद मंत्री सुरेश राही और अन्य लोगों को वहां से रवाना किया गया। इस बीच जो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं उनमें सवार लोगों को दूसरी गाड़ियों से भेजा गया है। इस मामले में पुलिस आगे की पड़ताल में लगी हुई है।

'आपने सिर्फ टाइम पास किया मेरे साथ...' मंगेतर को मैसेज भेज शादी से ठीक पहले युवती ने घर में किया सुसाइड

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग