सार
यूपी के गोरखपुर में एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। युवती ने सुसाइड करने से पहले अपने मंगेतर को मैसेज भेजा। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई है।
गोरखपुर: व्हाट्सऐप पर मंगेतर से चैटिंग के बाद एक युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवती ने छत की कुंडी में बंधे दुपट्टे से फांसी लगाई। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में गुलरिहा थाना पुलिस मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
शादी से ठीक पहले घर में किया सुसाइड
जंगल डुमरी नंबर दो गांव के निवासी श्रीकांत गुजरात में ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने अपनी 23 साल की बेटी की शादी चंद्रजीत से तय की। 9 फरवरी 2023 को दोनों की शादी होनी थी। श्रीकांत दहेज में देने के लिए बुलेट भी खरीद लाया था। शनिवार को परिजन कपड़े की खरीददारी करने और बेटा शादी का कार्ड बांटने के लिए निकल गया। इसी बीच युवती ने कमरे में दरवाजा बंद कर फांसी लगा दी। दोपहर 3 बजे परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी लगने पर वह उसे लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस से शिकायत की गई है।
'मैं उस घर में कैसे रहूंगी'
परिजनों ने बताया कि दोपहर में युवती अपने मंगेतर से चैटिंग कर रही थी। उसने मैसेज में लिखा कि 'मुझे नहीं पता था आप ऐसे निकलोगे। भगवान करे आपको मुझसे अच्छी लड़की मिले। आप ने सिर्फ टाइम पास किया है मेरे साथ। आपको मुझसे प्यार ही नहीं था कभी। मैं उस घर में आऊंगी तो कैसे रहूंगी। अब मैं नहीं रह पाऊंगी उस घर में। आप ने मेरी इज्जत खराब कर दी। आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कि हमारी शादी हो या न हो।' परिजनों ने बताया कि मंगेतर द्वारा भेजे गए मैसेज डिलीट कर दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस से शिकायत के बाद जांच की जा रही है। इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।