गर्लफ्रेंड नहीं उठा रही थी फोन तो किशोर ने गोली मारकर किया सुसाइड, व्हाट्सऐप मैसेज ने पलट दिया पूरा केस

Published : Jan 29, 2023, 04:05 PM ISTUpdated : Jan 29, 2023, 04:06 PM IST
Student Suicide

सार

यूपी के अमरोहा में एक छात्र ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दरअसल छात्र गर्लफ्रेंड के रात में फोन न उठाने से परेशान था। इस मामले में पहले परिजनों की ओर से हत्या की आशंका जताई गई थी।

अमरोहा: प्रेम प्रसंग के चलते कक्षा 12 के छात्र ने सिर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने रात में तकरीबन ढाई बजे प्रेमिका को मैसेज भी भेजा था। इसके साथ ही उसने तड़के चार बजे जीजा को भी मैसेज भेजा था। उसके बाद ही घर से निकलकर खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली गई। मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि जब मोबाईल चैट सामने आई तो परिजनों ने तहरीर में हत्या की जगह आत्महत्या की जानकारी दी।

छात्र की हत्या की सूचना पर मची सनसनी

घटना दादूपुर से सामने आई। यहां रहने वाले किसान के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। किसान दो बेटियों की शादी कर चुका है। छोटा बेटा पास के ही गांव में कक्षा 12 का छात्र था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को बेटे का शव गांव से तकरीबन सौ मीटर दूर स्थित ट्यूबवेल के पास पड़ा मिला। उसके सिर में गोली लगी थी। छात्र की गोली मारकर हत्या की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

व्हाट्सऐप मैसेज ने खोल दिया राज

मामले की जानकारी लगते ही एसपी आदित्य लांगेह, एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ अरुण कुमार और फोर्स मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर साक्ष्य संकलित किए और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया। परिजनों ने किसी से भी रंजिश से साफ इंकार किया। भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। हालांकि कॉल डिटेल और व्हॉट्सऐप मैसेज से पूरा मामला सामने आया। पता चला कि प्रेम प्रसंग में किशोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।

प्रेमिका नहीं उठा रही थी फोन

पड़ताल में पता लगा कि चैटिंग में युवक ने प्रेमिका से ढाई बजे तक बात की। प्रेमिका रात में फोन नहीं उठा रही थी। इसके चलते किशोर ने उसे आत्महत्या का मैसेज भेजा था। इसके बाद तड़के चार बजे उसने जीजा को भी मैसेज भेजा और माफी मांगी। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रामचरितमानस विवाद: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में उतरा OBC समाज, प्रतियां जलाकर की ये मांग

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ