CM योगी के शहर में सनसनी, कॉलेज के अंदर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या

Published : Dec 26, 2025, 04:04 PM IST
student shot dead in college gorakhpur up crime news

सार

गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में दिनदहाड़े 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज परिसर में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।

गोरखपुर। जहाँ किताबें, सपने और भविष्य गढ़ा जाता है, वही परिसर अचानक खून से लाल हो जाए—तो यह सिर्फ एक हत्या नहीं, पूरे सिस्टम पर सवाल बन जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में सोमवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज के अंदर घुसकर 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कॉलेज का मैदान, जहाँ बच्चे रोज़ की तरह हँसते-बोलते नजर आते हैं, कुछ ही पलों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का गवाह बन गया।

कॉलेज परिसर में घुसकर बरसाईं गोलियां

घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। 11वीं का छात्र सुधीर भारती कॉलेज के मैदान में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान बाइक से आए तीन बदमाश कॉलेज परिसर में दाखिल हुए। सुधीर को देखते ही उन्होंने बिना किसी डर के फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे सुधीर के गले को चीरती हुई निकल गई, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें: मेरठ की मुस्कान से संभल की रूबी तक: 2025 की वो ज़ालिम पत्नियां, जिन्हें देश कभी नहीं भूल पाएगा

तमंचा लहराते हुए फरार हुए हमलावर

गोलियों की आवाज सुनते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई। छात्र इधर-उधर भागने लगे और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में छात्र मौके पर जमा हो गए। इसी बीच आरोपी तमंचा लहराते हुए कॉलेज परिसर से फरार हो गए। कुछ ही मिनटों में कॉलेज प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे अफसर, मां बेटे की लाश देखकर बेसुध

सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर में सुधीर के परिजन भी कॉलेज पहुंचे। बेटे की लाश देखकर उसकी मां बेसुध हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू किए।

गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर किया हमला

छात्र की हत्या से इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने एक आरोपी के घर पर धावा बोल दिया और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के घरवालों को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसके बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

तीन दिन पुराने विवाद में हत्या की आशंका

पुलिस के मुताबिक, मृतक सुधीर भारती (17) पिपराइच थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव का रहने वाला था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन दिन पहले सुधीर का गांव के ही एक युवक से विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश के चलते बदला लेने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोपियों की पहचान, जल्द गिरफ्तारी का दावा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

सवालों के घेरे में स्कूलों की सुरक्षा

दिनदहाड़े कॉलेज के अंदर घुसकर छात्र की हत्या ने स्कूल-कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था, बल्कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ाने वाली है। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: धोखा-धमकी और तनाव! योगी जी से गुहार लगाकर कानपुर कारोबारी ने किया सुसाइड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Veer Bal Diwas 2025: CM योगी का गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों को नमन
धोखा-धमकी और तनाव! योगी जी से गुहार लगाकर कानपुर कारोबारी ने किया सुसाइड