सुल्तानपुर में डबल गेम: शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की

Published : Sep 06, 2025, 10:45 AM IST
sultanpur wife lover murder husband chanda case

सार

सुल्तानपुर हत्या कांड: चांदा के किंदीपुर बाजार में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने 48 घंटे में सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर चाकू, ईंट और मोबाइल बरामद किए। आरोपी जेल भेजे गए।

Sultanpur Murder Case: यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। चांदा के किंदीपुर बाजार स्थित बाग में मजदूर महेश का गला बुधवार रात काट दिया गया था। शुक्रवार को पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी जयप्रकाश उर्फ डंगर (निवासी बड़ागांव, चांदा) ने मिलकर यह योजना बनाई थी। दोनों के बीच पिछले एक साल से अवैध संबंध थे। महेश लुधियाना में मजदूरी करता था, लेकिन इस साल की शुरुआत से घर पर ही रहने लगा। इसकी वजह से पूजा और जयप्रकाश अक्सर मिलने से वंचित हो जाते थे।

यह भी पढ़ें: UP: हर शहर बनेगा स्मार्ट, जानिए कौन होंगे 5 विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटीज़!

शराब में डुबोकर रास्ते से हटाया पति को

बुधवार शाम जयप्रकाश ने महेश को शराब पिलाई। नशे में धुत महेश को वह किंदीपुर बाजार की बाग में ले गया। वहां पेड़ के नीचे गिराने के बाद उसने पूजा को फोन करके बुलाया। आरोप है कि पूजा की आंखों के सामने ही जयप्रकाश ने चाकू से महेश का गला रेत दिया। इसके बाद पूजा ने भी ईंट उठाकर पति के सीने पर कई वार किए।

पुलिस की तफ्तीश में खुला राज

एसपी कार्यालय में एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था। पूजा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने के बाद हत्या का राज खुल गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से पता चला कि पिछले छह महीनों में पूजा और जयप्रकाश के बीच सैकड़ों बार बातचीत हुई थी। वारदात वाले दिन दोनों ने 20 से ज्यादा बार कॉल किया था।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू, खून से सना शर्ट और ईंट बरामद कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: UP: हर शहर बनेगा स्मार्ट, जानिए कौन होंगे 5 विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटीज़!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू